बदलने वाली है देश के 62 रेलवे स्टेशनों की सूरत, भविष्य में ऐसा दिखेगा नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन

देश के 62 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है। ये स्टेशन आधुनिक सुख-सुविधाओं वाले होंगे। ये स्टेशन विदेशी स्टेशनों की तर्ज पर डिजाइन किए जा रहे हैं। यह तस्वीर नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन की प्रस्तावित डिजाइन है। इसे देखकर किसी की भी आंखें फटी रह सकती हैं। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने इस कायाकल्प का बीड़ा उठाया है। इस योजना के लिए RLDA 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच अलग-अलग देशों के निवेशकों के लिए वर्चुअल रोडशो आयोजित करने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके कहा कि नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन भविष्य में ऐसा दिखाई दे सकता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 12:27 PM IST
15
बदलने वाली है देश के 62 रेलवे स्टेशनों की सूरत, भविष्य में ऐसा दिखेगा नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन

रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) 14 से 19 जनवरी तक सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, दुबई और स्पेन के डेवलपर्स के साथ ऑनलाइन रोड शो रखेगा। नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन को डिजाइन और निर्माण के तहत अगले 60 सालों की रियायत अवधि के हिसाब से विकसित करने की योजना है।
 

25

रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पूरे प्रोजेक्ट को दो पार्ट में बांटा गया है। पहला स्टेशन परिसर होगा, जबकि दूसरा उसके अंतर्गत आने वाले व्यावसायिक डेवलमेंट। स्टेशन को आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण बनाया जाएगा। इसमें आने और जाने के अलग-अलग रास्ते होंगे। स्टेशन के साथ ही रेलवे आफिस और रेल कर्मचारियों के आवास भी बनाए जाएंगे।

35

रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। यानी माल ढुलाई के लिए रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ दो मल्टी-मॉडल परिवहन केंद्र बनेंगे। वहीं, 40 मंजिला जुड़े हुए टॉवर होंगे। पैदल यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

45

री-डेवलपमेंट का यह प्रोजेक्ट करीब 5000 करोड़ रुपए का होगा। जबकि इसके व्यावसायिक प्रोजेक्ट की लागत करीब 12000 करोड़ रुपए हो सकती है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) यह पैसा प्राईवेट पब्लिक पार्टनरशिप के जरिए जुटाएगा। इसके लिए बोली(BID) के जरिए जून 21 तक प्राइवेट पार्टनर तय किए जाएंगे।

55

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की नई डिजाइन अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी। प्रोजेक्ट में हर सुविधा का ध्यान रखा गया है।

अभी ऐसा दिखता है नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos