नई दिल्ली. निर्भया के दोषियों को 7 दिन का वक्त मिला है। 7 दिन में वह अपने सभी विकल्प का इस्तेमाल कर लें। इसके बाद कोर्ट उनके डेथ वॉरंट पर अमल करेगा। यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट ने उस याचिका पर सुनाया, जिसमें केंद्र सरकार ने मांग की थी कि जिस दोषी के विकल्प खत्म हो गए हैं उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए। कोर्ट ने कहा कि चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी दी जा सकती है, अलग-अलग नहीं। इस बीच बताते हैं कि उन चारों दोषियों की कुंडली, जिन्हें फांसी देने के लिए पूरे देश में मांग हुई।