Published : Jan 07, 2020, 03:21 PM ISTUpdated : Jan 07, 2020, 03:27 PM IST
मुंबई. जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन हुआ। इस दौरान एक लड़की ने फ्री कश्मीर का पोस्टर लिया था, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। ट्विटर यूजर्स ने उसकी आलोचना की। अब उस लड़की का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने अपना नाम महक मिर्जा बताया है।
महक मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर लिखा, गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान एक पोस्टर उठाया था। यह पोस्टर वहां ही पड़ा था। मैंने इसे सिर्फ इसलिए उठाया था क्योंकि मैं कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बहाल करने की बात कहना चाह रही थी। मैं कश्मीरी नहीं बल्कि मुंबई की रहने वाली हूं। मैं किसी गैंग का हिस्सा नहीं हूं।
35
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ऑफिस से सिर्फ 2 किमी दूर आजादी गैंग फ्री कश्मीर के नारे लगा रही है, क्या उद्धव जी आप इन फ्री कश्मीर भारत विरोधी अभियान को बर्दाश्त कर रहे हैं।
45
शिवसेना ने दी सफाई: शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, मैंने समाचार पत्र में पढ़ा है कि जिनके हाथ में फ्री कश्मीर का पोस्टर था, उन्होंने सफाई में कहा है कि वे इंटरनेट, मोबाइल और अन्य सेवाओं को शुरू करने की मांग कर रहे थे। अगर कोई कश्मीर को भारत से आजादी की बात करता है, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
55
भाजपा ने की शिकायत: भाजपा नेता किरीट सौमेया ने कहा, मैंने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इसकी जांच की जा रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.