अच्छी खबर: कोरोना को मात देने वाला पहला राज्य बना गोवा, सभी संक्रमित मरीज हुए ठीक

पणजी. कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले भारत में बढ़ रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के चलते संक्रमण फैलने की दर में कुछ कमी जरूर देखने को मिली है। अब कोरोना को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। गोवा कोरोना वायरस को मात देना वाला पहला राज्य बन गया है। यहां कोरोना वायरस का आखिरी मरीज भी रविवार को ठीक हो गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2020 6:09 PM
15
अच्छी खबर: कोरोना को मात देने वाला पहला राज्य बना गोवा, सभी संक्रमित मरीज हुए ठीक

गोवा में कोरोना संक्रमण के अब तक 7 मामले सामने आए थे। यहां 6 पहले ही ठीक हो चुके थे। एक का इलाज चल रहा था। रविवार को आखिरी मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिव आई। इसके बाद उसे भी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।

25

गोवा का आखिरी एक्टिव मरीज भी हुआ ठीक: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'संतोष और राहत की बाद है कि गोवा में आखिरी कोरोना मरीज की टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। डॉक्टर और सपोर्ट स्टाफ काबिले तारीफ है। गोवा में 3 अप्रैल के बाद कोई नया मरीज सामने नहीं आया।'

35

3 मई तक लॉकडाउन का पालन करें लोग: हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा, मैं यह जानकारी देने में खुश हीं कि राज्य में कोरोना का कोई मामला नहीं है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे 3 मई तक सहयोग करें, जैसा अभी तक किया है। 
 

45

यहां सभी का साथ मिला: मुख्यमंत्री सावंत ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'गोवा भले ही छोटा राज्य हो। लेकिन यहां टूरिस्ट काफी ज्यादा आते हैं। पुलिस, स्थानीय प्रशासन, टूरिस्ट डिपार्टमेंट के साथ-साथ गोवा के लोगों ने कोरोना से जंग में भरपूर साथ दिया। यहां के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर सलाह मानी। किसी भी धर्म के लोगों ने किसी तरह की कोई समस्या पैदा नहीं की।

55

18 मार्च को गोवा में मिला था पॉजिटिव मरीज: गोवा में कोरोना वायरस का पहला मामला 18 मार्च को सामने आया था। यहां दुबई से लौटे एक नेता को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 3 अप्रैल तक यहां 7 मरीज सामने आए। लेकिन उसके बाद एक भी केस सामने नहीं आया। यहां 15 अप्रैल तक 6 मरीज ठीक हो गए थे। आखिरी मरीज रविवार को ठीक हो गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos