नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना के कहर के बीच 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 4 मई से आम लोगों का बड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन इन सब के बीच खबर सामने आ रही है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी रेल और हवाई सेवाओं को नहीं चालू किया जाएगा। शनिवार को मंत्री समूह की बैठक से मिल रही खबरों के मुताबिक लॉकडाउन का दूसरा फेज 3 मई को खत्म होने के बाद भी प्रतिबंध बरकरार रह सकता है।