3 मई के बाद भी नहीं शुरू होगी रेल और हवाई सेवा! मंत्रियों ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा

नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना के कहर के बीच 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 4 मई से आम लोगों का बड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन इन सब के बीच खबर सामने आ रही है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी रेल और हवाई सेवाओं को नहीं चालू किया जाएगा। शनिवार को मंत्री समूह की बैठक से मिल रही खबरों के मुताबिक लॉकडाउन का दूसरा फेज 3 मई को खत्म होने के बाद भी प्रतिबंध बरकरार रह सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2020 12:18 PM IST
110
3 मई के बाद भी नहीं शुरू होगी रेल और हवाई सेवा! मंत्रियों ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा

3 मई से रेल, प्लेन यात्रा शुरू होने के आसार नहीं
शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 के लिए बनी GOM की पांचवी बैठक में इन विषयों पर रिपोर्ट तैयार करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजी गई है। सूत्रों के मुताबिक इसमें कहा गया है कि रेल और हवाई सेवाएं 3 मई के बाद शुरू नहीं होंगी। 
 

210

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में कहा गया है कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय और पीएम मोदी द्वारा हालात के आकलन के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। 

310

ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ऐसी स्थिति में यात्री ट्रेनें शुरू करने के पक्ष में नहीं है। मंत्रियों का मानना है कि रेलगाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन संभव नहीं है। सूत्रों के मुताबिक एअर इंडिया और प्राइवेट एयरलाइंस को तीन मई के बाद भी बुकिंग न करने को कहा गया है। 

410

इससे पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हवाई परिचालन खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यानी की भारत में फिलहाल कोई फ्लाइट शुरू नहीं होने वाली है। 

510

26 दिनों से बंद हैं ट्रेनें और प्लेन
देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और इसी दिन से ही ट्रेन, प्लेन, बस के अलावा आवागमन के सभी साधन बंद हैं। पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल तक था, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों के बाद इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। 

610

शनिवार को हुई थी GoM की बैठक
शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई थी। इस बैठक में लॉकडाउन की वजह से जनता के सामने आ रही परेशानियों को कैसे दूर किया जाए इस पर मंत्रियों ने चर्चा की थी। 

710

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर में हुए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, संतोष गंगवार, रमेश पोखरियाल, राम विलास पासवान, गिरिराज सिंह शामिल थे। मंत्रियों ने कोविड-19 पर मंत्रालयों से देश भर के हालात का फीडबैक लिया। 

810

25 मार्च से जारी है लॉकडाउन 
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। पीएम मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा था कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी किया जाता है। इस दौरान सारी सेवाएं बंद रहेंगी। पहले चरण में जारी लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को पूरी हो रही थी। 

910

देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा था। साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। जिसके बाद पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को 19 दिनों तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया। अब दूसरे चरण में जारी लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई को समाप्त हो रही है। 

1010

देश में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गया है। जबकि अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3648 है। जबकि यहां अब तक 211 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos