नई दिल्ली. देश में जारी 3 मई तक लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से राहत देने की तैयारी है। हालांकि यह राहत सिर्फ नॉन-हॉटस्पॉट एरिया में ही मिलेगी। यानी जिन क्षेत्रों ने कोरोना के एक भी मरीज नहीं है। वहां 20 अप्रैल से राहत दी जाएगी। हालांकि इस दौरान इन क्षेत्रों में परिवहन के सभी साधन बंद रहेंगे। केवल जरूरत के सामानों की खरीददारी के लिए छोटी दुकानें खुलेंगी, गुड्स का ट्रांसपोर्टेशन होगा, किसानों को राहत मिलेगी। जानिए और क्या-क्या छूट मिलेगी।