कोरोना का कहर; किसी देश ने 'किस' करने पर लगाई रोक, तो कहीं मरीज को देखते ही गोली मारने के आदेश
पेरिस/प्योंगयांग. दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। चीन से निकलकर कोरोनावायरस अब 61 देशों तक फैल चुका है। शनिवार तक 61 देशों में 86 हजार मरीज कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं। वहीं, 3000 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले चीन में 2870 लोगों की मौत हुई। अब इस वायरस के कहर को देखते हुए देशों ने तमाम प्रकार के प्रतिबंध लगाने भी शुरू कर दिए हैं। यहां तक की उत्तर कोरिया में तानाशाह किम जोंग ने कोरोना वायरस के मरीज को गोली मारने तक का आदेश दे दिया।
फ्रांस के हेल्थ मिनिस्टर ने देशवासियों से अपील की है कि कोरोना को देखते हुए एक दूसरे को किस करने में कोताही बरतें। हेल्थ मिनिस्टर ओलिवियर वेरन ने फ्रांस के लोगों से कहा कि उन्हें एक दूसरे के स्वागत के वक्त की जाने वाली फ्रेंच किस (गालों से गाल लगाकर) नहीं करनी चाहिए। (फोटो में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली के प्रधानमंत्री को फ्रेंच किस करते हुए। )
पेरिस में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त उन्होंने बताया, वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक संबंध पर भी रोक की बात कही जा रही है, इनमें 'किस' भी शामिल है।
उन्होंने कहा, वायरस हमारे देश में तेजी से फैल रहा है, हमें इसे रोकने के लिए जल्द कदम उठाने की जरूरत है। फ्रांस में अब तक कोरोना के 73 मामले सामने आए हैं। 2 लोगों की मौत हुई है। 59 लोग अभी भी अस्पताल में हैं।
पेरिस में बुधवार को 60 साल के एक शख्स की मौत कोरोना से हुई थी। वहीं, इससे पहले 80 साल के एक शख्स की मौत वेलेनटाइन डे पर हुई थी।
फ्रांस की सरकार का कहना है कि पर्सनल लाइफ में किस को मॉनिटर करना कठिन है, ऐसे में प्रोफेशनल लोगों ने कर्मचारियों को सलाह देना शुरू कर दिया है।
इतना ही नहीं पेरिस में कार्ड बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है कि लोगों से हाथ मिलाने और किस करने की बजाय 'हेलो' कहना चाहिए।
जहां एक ओर सारे देश कोरोना से पीड़ित मरीजों को इलाज और सुविधाएं दे रहा है तो दूसरी ओर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अलग ही तरह का आदेश जारी किया है।
किम जोंग ने कोरोना के पहले मरीज को सजा ए मौत देने का ऐलान किया है। उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स को गोली मारने का आदेश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के तानाशाह ने यह कदम अपने देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ये खौफनाक कदम उठाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मरीज हाल ही में चीन से लौटकर उत्तर कोरिया पहुंचा था। किम ने इलाज की बजाय उसे मौत देने का आदेश दिया है।
वहीं, उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसके देश में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। उन्होंने कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए हैं।
चीन में कोरोना से अब तक 2870 लोगों की मौत हुई है। यहां 79 हजार 824 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं।
इसके अलावा ईरान में भी कोरोना का कहर जारी है। यहां 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
उधर, इटली में भी 1000 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहां 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
उधर, सऊदी ने भी दावा किया है कि उनके यहां कोई भी कोरोना से पीड़ित नहीं पाया गया है। हालांकि, सरकार ने सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं।