कोरोना का कहर; किसी देश ने 'किस' करने पर लगाई रोक, तो कहीं मरीज को देखते ही गोली मारने के आदेश

पेरिस/प्योंगयांग. दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। चीन से निकलकर कोरोनावायरस अब 61 देशों तक फैल चुका है। शनिवार तक 61 देशों में 86 हजार मरीज कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं। वहीं, 3000 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले चीन में 2870 लोगों की मौत हुई। अब इस वायरस के कहर को देखते हुए देशों ने तमाम प्रकार के प्रतिबंध लगाने भी शुरू कर दिए हैं। यहां तक की उत्तर कोरिया में तानाशाह किम जोंग ने कोरोना वायरस के मरीज को गोली मारने तक का आदेश दे दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2020 1:34 PM IST
115
कोरोना का कहर; किसी देश ने 'किस' करने पर लगाई रोक, तो कहीं मरीज को देखते ही गोली मारने के आदेश
फ्रांस के हेल्थ मिनिस्टर ने देशवासियों से अपील की है कि कोरोना को देखते हुए एक दूसरे को किस करने में कोताही बरतें। हेल्थ मिनिस्टर ओलिवियर वेरन ने फ्रांस के लोगों से कहा कि उन्हें एक दूसरे के स्वागत के वक्त की जाने वाली फ्रेंच किस (गालों से गाल लगाकर) नहीं करनी चाहिए। (फोटो में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली के प्रधानमंत्री को फ्रेंच किस करते हुए। )
215
पेरिस में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त उन्होंने बताया, वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक संबंध पर भी रोक की बात कही जा रही है, इनमें 'किस' भी शामिल है।
315
उन्होंने कहा, वायरस हमारे देश में तेजी से फैल रहा है, हमें इसे रोकने के लिए जल्द कदम उठाने की जरूरत है। फ्रांस में अब तक कोरोना के 73 मामले सामने आए हैं। 2 लोगों की मौत हुई है। 59 लोग अभी भी अस्पताल में हैं।
415
पेरिस में बुधवार को 60 साल के एक शख्स की मौत कोरोना से हुई थी। वहीं, इससे पहले 80 साल के एक शख्स की मौत वेलेनटाइन डे पर हुई थी।
515
फ्रांस की सरकार का कहना है कि पर्सनल लाइफ में किस को मॉनिटर करना कठिन है, ऐसे में प्रोफेशनल लोगों ने कर्मचारियों को सलाह देना शुरू कर दिया है।
615
इतना ही नहीं पेरिस में कार्ड बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है कि लोगों से हाथ मिलाने और किस करने की बजाय 'हेलो' कहना चाहिए।
715
जहां एक ओर सारे देश कोरोना से पीड़ित मरीजों को इलाज और सुविधाएं दे रहा है तो दूसरी ओर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अलग ही तरह का आदेश जारी किया है।
815
किम जोंग ने कोरोना के पहले मरीज को सजा ए मौत देने का ऐलान किया है। उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स को गोली मारने का आदेश दिया है।
915
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के तानाशाह ने यह कदम अपने देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ये खौफनाक कदम उठाया है।
1015
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मरीज हाल ही में चीन से लौटकर उत्तर कोरिया पहुंचा था। किम ने इलाज की बजाय उसे मौत देने का आदेश दिया है।
1115
वहीं, उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसके देश में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। उन्होंने कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए हैं।
1215
चीन में कोरोना से अब तक 2870 लोगों की मौत हुई है। यहां 79 हजार 824 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं।
1315
इसके अलावा ईरान में भी कोरोना का कहर जारी है। यहां 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
1415
उधर, इटली में भी 1000 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहां 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
1515
उधर, सऊदी ने भी दावा किया है कि उनके यहां कोई भी कोरोना से पीड़ित नहीं पाया गया है। हालांकि, सरकार ने सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos