साइकिल पर निकले डिप्टी सीएम, कहीं भाजपा नेता ने तोड़ा नियम, 10 फोटो में ऑड ईवन का पहला दिन

Published : Nov 04, 2019, 03:49 PM ISTUpdated : Nov 04, 2019, 04:03 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है, यहां तक की सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, "दिल्ली हर साल घुटती जा रही है, लेकिन हम कुछ नहीं कर पा रहे।  हम इस तरीके से जीवित नहीं रह सकते। इसे ऐसे नहीं छोड़ा जा सकता, इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए।"  

PREV
110
साइकिल पर निकले डिप्टी सीएम, कहीं भाजपा नेता ने तोड़ा नियम, 10 फोटो में ऑड ईवन का पहला दिन
साइकिल से दफ्तर गए सिसोदिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए ऑड ईवन लागू किया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साइकिल चलाकर दफ्तर गए। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला।
210
भाजपा नेता विजय गोयल ने तोड़ा नियम ऑड ईवन नियम आज से लागू हो गया है और 15 नवंबर तक रहेगा। लेकिन पहले ही दिन भाजपा नेता विजय गोयल ने इस नियम को तोड़ दिया। उन्होंने ऑड नंबर की गाड़ी में सफर किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा दिल्ली सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध है।
310
5 नवंबर तक स्कूल बंद दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद के स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया।
410
दिल्ली में 300 टीमों को लगाया गया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में करीब 300 टीमों को प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए तैनात किया गया है।
510
प्रदूषण कम करने के लिए लगाई गई टीमों का मुख्य काम 7 औद्योगिक इलाकों, दिल्ली एनसीआर के मुख्य मार्गों, निर्माण से जुड़ी जगहों और कूड़ा-कचरा जलने से रोकने पर है।
610
ऑड-ईवन लागू करने के पहले दिन पुलिस ने आईटीओ के पास नोएडा से आए वाहनों पर जुर्माना लगाया।
710
वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन नियम लागू करने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो हमारे वश में था वो किया।
810
सोमवार को नई दिल्ली में 'ऑड-ईवन' योजना के मैसेज को प्रदर्शित करते हुए एक बैरिकेड पर एक पोस्टर बंधा हुआ था।
910
नोएडा से आई गाड़ियों पर लगाया जुर्माना
1010
दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 491 पर। यह बहुत खराब स्थिति है।

Recommended Stories