नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन पर ओडिशा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। ओडिशा में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना करने का अनुरोध किया है। राज्य में शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे। ऐसा कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य ओडिशा बन गया है। बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को लॉकडाउन पर सांसदों से बात की थी। हालांकि अभी केंद्र सरकार का लॉकडाउन पर फैसला आना बाकी है।