लॉकडाउन 30 अप्रैल तक रहेगा, ओडिशा के सीएम ने मोदी से कहा, ट्रेन और फ्लाइट की सेवा शुरू न करें

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन पर ओडिशा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। ओडिशा में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना करने का अनुरोध किया है। राज्य में शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे। ऐसा कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य ओडिशा बन गया है। बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को लॉकडाउन पर सांसदों से बात की थी। हालांकि अभी केंद्र सरकार का लॉकडाउन पर फैसला आना बाकी है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 1:02 PM / Updated: Apr 09 2020, 01:08 PM IST
16
लॉकडाउन 30 अप्रैल तक रहेगा, ओडिशा के सीएम ने मोदी से कहा, ट्रेन और फ्लाइट की सेवा शुरू न करें
9 अप्रैल की सुबह 12 बजे तक देश में कोरोना से 6204 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 184 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि अच्छी खबर ये है कि 569 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। ओडिशा की बात करें तो यहां कोरोना के 42 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसमें से एक की मौत भी हो चुकी है।
26
कोरोना से 72 साल के व्यक्ति की हुई पहली मौत- स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान एक 72 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। वह भुवनेश्वर झापड़ा इलाके का रहने वाला था।
36
डॉक्टर्स के मुताबिक उसे 4 अप्रैल को सांस लेने में कुछ दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद भुवनेश्वर एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।
46
इलाज के दौरान ही कोरोना पीड़ित ने दम तोड़ दिया। हालांकि बाद में पता चला कि वह कोरोना संक्रमित था। कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के बाद प्रशासन ने उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी लेनी शुरू की।
56
कोरोना से हुई इस मौत में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मरीज 4 अप्रैल से एम्स में भर्ती था, लेकिन राज्य सरकार या फिर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
66
ओडिशा में खुर्दा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित- ओडिशा में कोरोना के कुल 42 केस हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खुर्दा में 34 कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके बाद बाकी के जिलों में एक या दो केस हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos