नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों और गरीबों के लिए बड़ी राहत की खबर है। आज से देशभर में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' को लागू किया जा रहा है। एक जून से देश में इसकी शुरुआत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हो रही है। सरकार इस योजना पर तेजी से काम कर रही थी। अब जिसके पास राशन कार्ड नहीं है, वह किसी भी राज्य में इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके साथ ही किसी के पास किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड है, जहां का वह निवासी और वह दूसरे राज्य में रहता है तो उसे उसी प्रवासी राज्य में ही राशन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।