Parliament Winter session : तस्वीरों में देखें, आखिरी दिन कैसा रहा संसद परिसर का माहौल...

Published : Dec 22, 2021, 05:56 PM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 07:35 PM IST

संसद का शीतकालीन सत्र (parliament winter session) बुधवार को खत्म हो गया। आखिरी दिन राज्यसभा (Rajya sabha) से निलंबित किए गए 12 सदस्यों ने संसद परिसर में संविधान की प्रस्तावना पढ़कर और राष्ट्रगान गाकर अपने धरने को खत्म किया।

PREV
17
Parliament Winter session :  तस्वीरों में देखें, आखिरी दिन कैसा रहा संसद परिसर का माहौल...

सदन के आखिरी दिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर सपा सांसद जया बच्चन के साथ। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े ऐसे नजर आए जैसे भाजपा के खिलाफ एकजुटता का अहसास करा रहे हों। सोमवार को राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा के दौरान जया बच्चन का गुस्सा मोदी सरकार पर फूटा था। उन्होंने सरकार को बुरे दिन आने का शाप तक दे डाला था।

27

सदन के आखिरी दिन राज्यसभा से निलंबित किए गए 12 सदस्यों ने संसद परिसर में संविधान की प्रस्तावना पढ़कर और राष्ट्रगान गाकर अपने धरने को खत्म किया। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन (29 नवंबर)  को राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के 12 सदस्यों को मानसून सत्र में ‘अशोभनीय आचरण' के कारण इस पूरे सत्र की शेष अवधि के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था। 

37

धरना खत्म करने के बाद टीएमसी सांसद डोला सेन ने शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को गले लगा लिया। दोनों को मानसून सत्र में हंगामा मचाने के आरोप में इस पूरे सत्र निलंबित रखा गया। ये सभी पूरे कार्यकाल में गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे रहे। सदन से निलंबन के चलते प्रियंका ने राज्यसभा टीवी में एंकर पद से भी इस्तीफा दे दिया था।  

47

सदन के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ इस अंदाज में संसद पहुंचे। इसी महीने नगालैंड में सुरक्षा बलों के हाथों 16 नागरिकों की मौत की घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी। हालांकि, गृह मंत्री ने बताया था कि भारतीय सेना को नगालैंड में तिरु गांव के पास उग्रवादियों की आवाजाही की सूचना मिली थी। सेना के रोकने पर वाहन नहीं रुकने के कारण सुरक्षाबलों ने गोली चला दी थी। 

57

सभापति की कुर्सी पर रूल बुल फेंकने के आरोप में राज्यसभा से निलंबित TMC के डेरेक ओ ब्रायन से भी जया बच्चन ने मुलाकात की। तस्वीर देखकर लगा जैसे कह रही हों कि चिंता मत करो, सब ठीक होगा। ब्रायन बुधवार को निलंबित सांसदों के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे रहे। 
 

67

टीएमसी के निलंबित सांसद सौगत राय और डेरेक ओ ब्रायन कुछ इस अंदाज में दिखे। ब्रायन को मंगलवार को ही सभापति की कुर्सी की तरफ रूल बुक फेंकने के आरोप में निलंबित किया गया था, जबकि सौगत राय मानसून सत्र में अशोभनीय आचरण के कारण पहले ही दिन निलंबित किए गए थे। 

77

लोकसभा स्थगित करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि सदन में 82 फीसदी कामकाज हुआ। सदन में चर्चा नियमों एवं प्रक्रियाओं के तहत होती है, इसलिये कोई भी विषय नियमों के तहत आएगा, तो चर्चा होगी। लोकतंत्र में सहमति और असहमति स्वाभाविक हैं, लेकिन नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान डालना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में 70 प्रतिशत विधेयकों को संसदीय समितियों के समक्ष भेजा गया। 

Recommended Stories