मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 24 से 29 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 26 से 29 दिसंबर तक उत्तर-पश्चिम भारत, 23 दिसंबर से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में शीतलहर चलेगी। 23 से 26 दिसंबर के बीच पंजाब और हरियाणा, जबकि 24 से 26 दिसंबर के बीच पश्चिम राजस्थान में घना कोहरा छाया रहेगा।