कोलकाता. कोरोना वायरस के बावजूद पूरे देश में उत्साह के साथ नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। हालांकि, महामारी को देखते हुए सरकारों और दुर्गा पंडाल समितियों द्वारा सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। उधर, प बंगाल में कोलकाता हाईकोर्ट ने पंडालों को नो एंट्री जोन बनाने का फैसला किया है। हालांकि, इसके बावजूद राज्य में कई ऐसे पंडाल बनाए गए हैं, जो काफी चर्चा में हैं।
अब बंगाल से एक ऐसे पंडाल की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दुर्गा को डॉक्टर के रूप में दिखाया गया है। डॉक्टर इंजेक्शन से 'कोरोनासुर' को मार रही है। सोशल मीडिया पर प्रतिमा की ये फोटो काफी वायरल हो रही है।
26
इस फोटो में दुर्गा की प्रतिमा की जगह डॉक्टर है, जो सफेद कोट में है। वे महिसासुर के आकार के कोरोना वायरस को मार रहीं हैं। खास बात ये है कि प्रतिमा के हाथ में किसी हथियार की जगह इंजेक्शन है।
36
46
इस प्रतिमा में दुर्गा के चार बच्चों को कोरोना वॉरियर्स के तौर पर दिखाया गया है। गणेश को पुलिस अफसर के तौर पर दिखाया गया है, तो लक्ष्मी ने नर्स की ड्रेस पहनी है। वहीं, मां सरस्वती शिक्षक के तौर पर नजर आ रही हैं। जबकि कार्तिक को क्लीनर के तौर पर दिखाया गया है।
56
प्रतिमा की यह फोटे फेसबुक पर काफी वायरल हो रही है। नित्या पौल नाम के यूजर ने बताया कि यह प्रतिमा उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में रखी गई है। इसे जितेन पौल ने बनाया है।
66
इस प्रतिमा की फोटो को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, कोरोना की थीम पर कोलकाता में मां दुर्गा की बेहतरीन प्रतिमा बनाई गई है। इस बनाने वाले अज्ञात कलाकारों को सलाम।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.