मास्क से सोशल डिस्टेंसिंग तक....7 महीने बाद गुलजार हुए स्कूल, 15 Photos में देखें कैसा रहा नजारा

Published : Oct 19, 2020, 01:35 PM ISTUpdated : Oct 19, 2020, 01:50 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम में 7 महीने बाद आज से स्कूल खोल दिए गए। हालांकि, इन राज्यों में अभी सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को ही स्कूल जाने की अनुमति है। कोरोना को देखते हुए सिर्फ 50% बच्चों के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी गई। ऐसे में राज्यों ने आधे बच्चों को एक दिन, बाकी को अगले दिन बुलाने का फैसला किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में स्कूल दो पारियों में चलाए जा रहे हैं। केंद्र की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल अभिभावकों की सहमति के बाद ही खोले गए। 

PREV
115
मास्क से सोशल डिस्टेंसिंग तक....7 महीने बाद गुलजार हुए स्कूल, 15 Photos में देखें कैसा रहा नजारा

कोरोना के चलते 13 मार्च से बंद पड़े स्कूल खुलते ही छात्रों के चेहरों पर मुस्कान वापस आ गई। स्कूलों में पहले दिन कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा गया।

215

शल डिस्टेंसिंग के साथ स्टूडेंट्स को प्रवेश से लेकर कक्षाओं में बैठने दिया गया। इसके साथ ही उनकी थर्मलस्क्रीनिंग भी की गई।

315

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सरकारी स्कूल में 9वीं और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाए गए। 

415

शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से क्रमबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, स्कूल खोलने के फैसले का अंतिम अधिकार राज्यों को दिया गया है।  

515

दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीगढ़ और महाराष्ट्र ने अभी स्कूल न खोलने का फैसला लिया है।

615

उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम में 9वीं से 12वीं तक स्कूल सोमवार से खोल दिए गए। 

715

मुरादाबाद के स्कूल में बच्चों को पढ़ाती अध्यापिका। इस दौरान सभी ने मास्क पहन रखा है। जो बच्चे घर से पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की भी व्यवस्था की जा रही है। 

815

बच्चे समय समय पर हैंड सैनिटाइज कर सकें, इसके लिए इस तरह की मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया है।

915

50% बच्चों के साथ ही स्कूलों खोलने की अनुमति मिली है। बावजूद इसके अभी काफी कम संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे। 

1015

 स्कूल में बच्चों के साथ साथ अध्यापक भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दे रहे हैं। 

1115

गाजियाबाद के एक स्कूल में पढ़ाई करते बच्चे।

1215

नोएडा के सरकारी स्कूल में बच्चों को मास्क देते टीचर।

1315

स्कूलों में बच्चों की सिटिंग व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। 

1415

पंजाब के लुधियाना में स्कूल में मास्क पहनकर पढ़ाई करते बच्चे। 

1515

इसी तरह लखनऊ में भी आज से स्कूल खोले गए। सिटी Montessori स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि बिना स्टूडेंट्स के स्कूल एक चारदिवारी थी, हमें स्टूडेंट्स को वापस देखकर खुशी हो रही है।

Recommended Stories