नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम में 7 महीने बाद आज से स्कूल खोल दिए गए। हालांकि, इन राज्यों में अभी सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को ही स्कूल जाने की अनुमति है। कोरोना को देखते हुए सिर्फ 50% बच्चों के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी गई। ऐसे में राज्यों ने आधे बच्चों को एक दिन, बाकी को अगले दिन बुलाने का फैसला किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में स्कूल दो पारियों में चलाए जा रहे हैं। केंद्र की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल अभिभावकों की सहमति के बाद ही खोले गए।