Photos: कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में आग, जानिए क्या है वजह ?

Published : Jan 21, 2021, 05:00 PM ISTUpdated : Jan 21, 2021, 06:20 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे में स्थित कोरोना की वैक्सीन बना रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्लांट में आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग मंजरी स्थित सीरम इंस्टीट्यूट प्लांट के टर्मिनल 1 गेट पर 5वें और 6वें फ्लोर पर लगी। बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी, वह अंडर कंस्ट्रक्शन है। आग लगने के बाद चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। 

PREV
15
Photos: कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में आग, जानिए क्या है वजह ?

पुणे कलेक्टर सौरभ राव ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। उन्होंने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट में बिल्डिंग में 2 बजे आग लगी थी। इसे बुझाने के लिए 15 फायर टेंडर मौजूद थे। आग पर काबू पा लिया गया है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। 
 

25

  सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, हमें परेशान करने वाली जानकारी मिली है। आगे की जांच में पता चला है कि दुर्भाग्य से घटना में कुछ लोगों की जान गई है। हमें गहरा दुख हुआ है ऐर दिवंगत परिवार के सदस्यों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। इससे पहले उन्होंने कहा था, सभी की प्रार्थनाओं और चिंता के लिए धन्यवाद। अभी तक यह बात सबसे अच्छी है कि घटना में किसी की जान को कोई खतरा नहीं पहुंचा है। बस कुछ फ्लोर ही बर्बाद हुए हैं। 

35

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित
बताया जा रहा है कि जिस प्लांट में आग लगी है, वहां कोरोना वैक्सीन की करोड़ों डोज स्टोर हैं। हालांकि, आग प्लांट के जिस हिस्से में लगी, वह निर्माणाधीन है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन और वैक्सीन यूनिट पूरी तरह से सुरक्षित है।

45

कोविशील्ड वैक्सीन बना रहा ऑक्सफोर्ड
सीरम इंस्टीट्यूट ही ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्‍ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड'  बना रहा है। भारत में इसी वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। भारत में चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और कोविशील्ड का इस्तेमाल हो रहा है। 

55

सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है। इसी कंपनी ने बीसीजी का टीका भी बनाया है। सीरम की शुरुआत अदार पूनावाला के पिता साइरस पूनावाला ने की थी। आज सीरम कई देशों में विभिन्न दवाओं और उत्पादों का निर्यात करती है। कंपनी 140 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories