जनता कर्फ्यू को सोशल मीडिया का सपोर्टः लोगों ने यूनिक अंदाज में दिया जागरुकता फैलाने का संदेश

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट के नाम संबोधन किया और देश की जनता से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने लोगों अपने अपने अंदाज में प्रधानमंत्री का संदेश सभी के बीच पहुंचाया। किसी ने देश भक्ति की भावना के जरिए लोगों से घर के अंदर रहकर कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होने की बात कही तो किसी ने बॉलीवुड फिल्मों के मजेदार डायलॉग के जरिए यह बताने का प्रयास किया कि, अगर 22 मार्च को सभी ने जनता कर्फ्यू का पालन किया तो कोरोना वायरस भारत से पूरी तरह खत्म हो जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 5:27 PM IST / Updated: Mar 19 2020, 11:43 PM IST
111
जनता कर्फ्यू को सोशल मीडिया का सपोर्टः लोगों ने यूनिक अंदाज में दिया जागरुकता फैलाने का संदेश
प्रधानमंत्री का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए हर नागरिक ने अपने तरीके का सहारा लिया। किसी ने बॉलीवुड फिल्मों के मजेदार डायलॉग के जरिए यह बात दूसरों तक पहुंचाई तो किसी ने राष्ट्रभक्ति के भावना के जरिए सभी से घर के अंदर रहने का आव्हान किया।
211
ट्विटर पर एक यूजर ने जनता कर्फ्यू को कोरोना के खिलाफ एक जंग के रूप में लिया और लोगों से अपील कर कहा कि रविवार को घर से बाहर ना निकलें और कोरोना के खिलाफ जंग में देश का साथ दें।
311
एक और यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री कोरोना के खिलाफ जंग में जनता का सहयोग चाहते हैं और सभी से घर में ही रहने की अपील की।
411
एक अन्य यूजर ने इसे बीमारी की तरह ही रखा और लोगों को समझाया कि वो जितना ज्यादा घर में रहेंगे, उतने ही सुरक्षित हैं।
511
एक और यूजर ने बॉलीवुड फिल्म के डायलॉग के जरिए कहा कि अगर लोग घर में ही रहे और संक्रमित लोगों के संपर्क में नहीं आए तो अपना काम खत्म हो जाएगा।
611
दूसरे यूजर ने फोटो के जरिए बताया कि मोदी जी की बात मानकर जनता बच जाएगी और कोरोना वायरस डूब जाएगा।
711
ट्विटर पर एक यूजर ने मुन्नाभाई फिल्म के डायलॉग के जरिए बताया कि भाई ने कोरोना को जाने का बोला तो जाने का।
811
एक और यूजर ने नेटफलिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के मशहूर डायलॉग का सहारा लेकर जनजागरुकता फैलाने की कोशिश की। इसमें कोरोना वायरस कहता नजर आ रहा है कि वो भारत में नहीं बचेगा, कुछ ही दिनों में भारत के लोग अपने प्रयासों से इसे खत्म कर देंगे।
911
एक अन्य यूजर ने इस कर्फ्यू को एक इवेंट के तोर पर पेश किया। और सभी लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर के अंदर रहने की अपील की।
1011
एक यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और वो इस लड़ाई में उनका समर्थन करता है।
1111
एक और यूजर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी को अपने घर में रहना होगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos