पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...

Published : Dec 31, 2022, 07:10 PM ISTUpdated : Dec 31, 2022, 08:16 PM IST

PM Modi exclusive: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ताकतवर नेताओं में शुमार हैं। यूक्रेन-रूस युद्ध पर जब पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो मोदी ने गुट निरपेक्षता का संदेश देकर पूरी दुनिया की निगाह अपनी ओर खिंची है। युद्ध में फंसे दोनों देशों को भारत ने शांति का संदेश देते हुए बातचीत से ही हल निकालने की सलाह दी है जिसकी यूएन भी तारीफ कर रहा है। दुनिया ही नहीं देश में भी पीएम मोदी 2022 में सबसे ताकतवर राजनीतिक हस्ती बने हुए हैं। साल बीतने को है और नए साल का आगाज कुछ ही घंटों में हो जाएगा। नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच आईए देखते हैं पीएम मोदी की 10 अनदेखी तस्वीरें...

PREV
110
पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...

राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे विराट को फेयरवेल देते पीएम मोदी। देश के राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात अश्वदल में विराट घोड़ा भी शामिल था। वह इस साल रिटायर किया गया।

210

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर मेट्रो स्टेशन पर एक नवजात शिशु को गोद में लेकर उसे पुचकारते हुए। नवजात शिशु को लेकर परिवार मेट्रो की यात्रा कर रहा था।

310

चाय पर चर्चा...करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री बनने के पहले पीएम मोदी ने आम जनता से कनेक्ट होने के लिए चाय पर चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत की थी। इस साल अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में प्रवास के दौरान पीएम मोदी सीधे लोगों के बीच पहुंचे और चाय पीकर लोगों से हाल चाल जाना।

410

भारतीय रेलवे के वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी। देश में हर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की रेलवे मंत्रालय की योजना है।

510

भारत को इस साल जी-20 की प्रेसिडेंसी मिली है। जी-20 देशों की अध्यक्षता का यह दूसरा मौका है जो इस कार्यकाल में भारत को मिला है। भारत इस बार अगले साल जी20 समिट भी करा रहा है। देश में इस बार आ रहे विदेशी मेहमानों को भारतीय सांस्कृतिक विविधता का भी दर्शन हो सकेगा।

610

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली हमेशा जवानों के बीच मनाते हैं। इस बार दिवाली के अवसर पर वह कारगिल क्षेत्र में जवानों के बीच पहुंचकर अपनी दिवाली मनाए। इस दौरान एक राइफल की टेस्ट करते हुए पीएम मोदी।

710

दुनिया में मिट्टी बचाने के लिए आंदोलनरत आध्यात्मकि गुरु सद्गुरु के साथ पीएम मोदी। सेव द सॉयल कैंपेन के दौरान सद्गुरु के साथ पीएम मोदी फुर्सत के क्षणों में...

810

जर्मनी में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। इस साल अपने जर्मनी प्रवास के दौरान बर्लिन में भारतीय कलाकारों ने पारंपरिक संगीत से उनका स्वागत किया। पीएम मोदी भी खुद को रोक न सके और एक कलाकार से ड्रम लेकर खुद ही बजाने लगे।

910

कारगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाने जाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री हर साल जवानों के साथ अपनी दिवाली मनाते हैं।

1010

केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ बाबा की परिक्रमा की। साल 2022 का उनका यह फोटो काफी चर्चित रहा।

यह भी पढ़ें:

Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम

पैसों के लिए पाकिस्तान बेच रहा अपनी विदेशी संपत्तियां, वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग की लगी बोली...

उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान

11 विनाशकारी घटनाएं: अनगिनत लाशें बता रहीं तबाही का मंजर, 2022 के इन आपदाओं को कोई याद नहीं करना चाहेगा

भारत सरकार का बड़ा कदम: चीन सहित छह देशों के पैसेंजर्स का भारत में RT-PCR अनिवार्य

बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories