वक्त आएगा तो सबसे लंबी छलांग हम मारेंगे...संसद में मोदी के स्टाइल पर लोटपोट हुआ सोशल मीडिया

नई दिल्ली. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर आज यानी बुधवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया। जिसमें पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जमकर धोया। लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कटाक्ष भी किए। इस दौरान पीएम मोदी के एक्शन ने सोशल मीडिया पर खुब सुर्खियां बटोरी हैं। पीएम मोदी के जवाब के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार मीम्स भी बनाए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 10:48 AM IST
110
वक्त आएगा तो सबसे लंबी छलांग हम मारेंगे...संसद में मोदी के स्टाइल पर लोटपोट हुआ सोशल मीडिया
पीएम मोदी ने अपने अंदाज में जब जवाब दिया तो ट्वीटर पर रफेल के ड्राइवर नामक अकाउंट ने मीम शेयर करते हुए कहा, जब समय आएगा तो सबसे लंबा छलांग हम ही मारेंग।
210
लोकसभा में आज भाषण के दौरान पीएम मोदी के स्टाइल ने सभी लोगों को हैरान कर दिया। ट्वीटर पर एक यूजर ने मीम शेयर किया। जिसमें उसने यह बताने की कोशिश की है घर पर लेट पहुंचने पर पापा और बेटे के रिएक्शन कैसे होते हैं।
310
मोदी ने लोकसभा में राहुल गांधी का बिना नाम लिए ही जवाब दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर मोहित ने राहुल गांधी के फनी तस्वीर शेयर की है।
410
पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में ही राहुल गांधी पर निशाना साधा। इस दौरान मोदी ने कहा, ट्यूबलाईट ठोड़ी देर से जलती है। जिसके बाद अप्पी नामक ट्वीटर यूजर ने ट्यूबलाईट के साथ राहुल गांधी की तस्वीर शेयर की।
510
लोकसभा में पीएम मोदी के जवाब के बाद बब्लू नाम के यूजर ने मीम शेयर करते हुए विपक्ष के मजे लिए हैं।
610
मोदी द्वारा विपक्ष पर दिए गए जवाबी हमले पर विपक्ष की हालत को लेकर राहुल जैन नामक यूजर ने एक फिल्मी तस्वीर साझा करते हुए मजे लिए हैं।
710
संसद में बोलते हुए पीएम मोदी अलग-अलग स्टाइल में दिखाई दिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्पाइक नामक ट्वीटर यूजर ने अभिनेता अक्षय कुमार से तुलना करते हुए फनी मीम साझा किया है।
810
पीएम मोदी द्वारा ट्यूबलाईट को लेकर किए गए टिप्पणी पर सोशल तमाशा नामक यूजर ने मजेदार मीम शेयर की है।
910
लोकसभा में जब पीएम मोदी जवाब दे रहे थे तो वह अलग-अलग अंदाज में दिखाई दिए। जिसको लेकर सुशांत कुमार राय नामक यूजर ने पीएम मोदी के स्टाइल का फनी मीम शेयर किया।
1010
पीएम मोदी के ट्यूबलाईट वाले बयान पर ट्वीटर पर नरेंद्र मोदी फैन नाम के अकाउंट से एक मजेदार मीम शेयर किया गया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos