तस्वीरों में देखें पीएम मोदी ने गुजरात को क्या-क्या वर्ल्ड क्लास सौगातें दीं, कई प्रोजेक्ट किए लॉन्च

Published : Jul 16, 2021, 06:32 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्निर्मित वडनगर रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। पीएम मोदी बचपन में इसी वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। यह कस्बा मोदी का गृहनगर है। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने गुजरात को क्या-क्या सौगातें दीं। 

PREV
19
तस्वीरों में देखें पीएम मोदी ने गुजरात को क्या-क्या वर्ल्ड क्लास सौगातें दीं, कई प्रोजेक्ट किए लॉन्च

इन परियोजनाओं को किया शुभारंभ
री-डेवलप्ड गांधीनगर केपिटल स्टेशन और 318 कमरे वाला होटल
सरेन्द्रनगर पीपावाव के बीच रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन 
वडनगर स्टेशन के साथ महेसाणा-वरेठा के बीच इलेक्ट्रिफाइड ब्रॉड गेज लाइन
गांधी नगर से वरेठा के बीच मेमू सेवा
गांधीनगर से वाराणसी के बीच नई साप्ताहिक सुपर ट्रेन

29

क्या-क्या मिली सौगात
55 किलोमीटर की मेहसाणा-वरेथा गेज कन्वर्जन के साथ पूरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया है। इस पर करीब 367 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इस लाइन पर 10 स्टेशन पड़ते हैं। अब इस लाइन पर फास्ट ट्रेन चलेंगी, जिससे यात्रियों का काफी समय बचेगा। 

39

पीपावाव सेक्शन का इलेक्ट्रिफिकेशन
289 करोड़ रुपए की लागत से सुरेंद्रनगर से पीपावाव सेक्शन का इलेक्ट्रिफिकेशन भी किया गया है। आर्थिक नजरिए से पीपावाव पोर्ट काफी अहमियत रखता है। अब पीपावाव को सीधे पालनपुर और अहमदाबाद से जोड़ दिया गया है। इससे पोर्ट को दूसरे राज्यों से जोड़ने में मदद मिलेगी। 

49

रोबोट कैफे स्थापित 
अहमदाबाद के साइंस सिटी में एक रोबोट कैफे स्थापित किया गया है। इस कैफे में रोबोट शेफ अलग-अलग तरह के व्यंजन तैयार करेंगे और रोबोट वेटर इसे लोगों की टेबल तक पहुंचाएंगे। इस रोबोटिक गैलरी में म्युजिक बैण्ड बजाते, डांस करते और लोगों को खाना परोसते नजर आएंगे।

59

एक्वेटिक गैलरी
PM मोदी ने एक्वेटिक गैलरी का भी उद्घाटन किया। इस एक्वेटिक गैलरी में कई प्रजातियों के जलीय जीव देखने को मिलेंगे। इनमें शार्क भी शामिल है। यहां एक अत्याधुनिक 28 मीटर लंबी शार्क टनल भी बनाई गई है।

69

नेचर पार्क
इसमें कई प्रजातियों के पौधों के साथ-साथ विलुप्त हो रहे प्राणियों के स्कल्पचर भी रखे गए हैं। साइंस सिटी में 8 हेक्टेयर में नेचर पार्क बनाया गया है।  यहां मिस्ट गार्डन, चेस गार्डन, सेल्फी पॉइंट, स्कल्पचर पार्क और आउटडोर मेज के अलावा बच्चों के लिए स्पेशल पार्क हैं।  

79

साइंस सिटी
पीएम ने कहा कि साइंस सिटी प्रोजेक्ट रीक्रिएशन और क्रिएटिविटी का मिश्रण है। एक्वाटिक्स गैलरी तो बहुत रोचक है। यह न केवल हमारे देश का बल्कि एशिया के शीर्ष एक्वेरियम में से एक है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नई सीख के लिए अवसर देना होगा। साइंस सिटी बच्चों को सिखाने का नया प्लेटफार्म होगा। यहां स्कूली बच्चों को आने देना होगा।
 

89

क्या कहा पीएम मोदी ने 
पीएम मोदी ने कहा-  हमारे शहरों की एक बड़ी आबादी क्वालिटी पब्लिक लाइफ और क्वालिटी पब्लिक स्पेस से वंचित रही है। अब अर्बन डेवलपमेंट की पुरानी सोच को पीछे छोड़कर, देश आगे बढ़ रहा है। हमारे शहरों की एक बड़ी आबादी क्वालिटी पब्लिक लाइफ और क्वालिटी पब्लिक स्पेस से वंचित रही है। अब अर्बन डेवलपमेंट की पुरानी सोच को पीछे छोड़कर, देश आगे बढ़ रहा है। 21वीं सदी के भारत की जरूरत, 20वीं सदी के तौर तरीकों से पूरी नहीं हो सकती है। इसलिए रेलवे में नए सिरे से रिफॉर्म की जरूरत है। हमने रेलवे को सिर्फ एक सर्विस के तौर पर नहीं, बल्कि एक एसेट के तौर पर विकसित करने का काम शुरू किया है।

99

वडनगर रेलवे स्टेशन
पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने बताया कि वडनगर शहर ‘धरोहर सर्किट’ में आता है, इसलिए वहां के रेलवे स्टेशन की इमारत को 8.5 करोड़ रुपये की लागत से हेरिटेज लुक दिया गया है।
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories