बेंगलुरु(Bengaluru). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दुनिया के सामने 'बदलते भारत' की एक खूबसूरत मिसाल पेश की हैं। मोदी 11 और 12 नवंबर, 2022 को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2(Terminal 2 of Kempegowda International Airport ) का उद्घाटन किया। इसे लगभग 5000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। ये टर्मिनल इस हवाई अड्डे की पैसेंजर कैपिसिटी को लगभग 2.5 करोड़ की मौजूदा क्षमता से दोगुना करके 5-6 करोड़ यात्री प्रति वर्ष कर देगा। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2 पर इन गार्डन्स को स्वदेशी तकनीक( indigenous technology) का उपयोग करके यानी भारत में ही बनाया गया है। केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट देवानहल्ली गांव के निकट शहर के उत्तर में 40 किलोमीटर (25 मील) के उत्तर में स्थित है। देखिए कुछ तस्वीरें...