PM Modi Diwali with Soldiers हाथों से खिलाई मिठाई, 10 फोटोज देखिए प्रधानमंत्री का साथ पाकर जोश से भर उठे जवान

नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) इस बार भी सेना के जवानों के बीच अपनी दिवाली (Diwali) मना रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी चौथी बार जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं। नौशेरा (Naushera) पहुंचे मोदी जवानों संग दीपावली मनाकर बोले कि मैं यहां प्रधानमंत्री की तरह नहीं बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में आपके बीच आया हूं। सीमा पार के षडयंत्र की वजह से पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में बढ़ी आतंकी गतिविधियों के बाद पीएम मोदी की यह यात्रा महत्वपूर्ण है। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में सीआरपीएफ (CRPF) के कई जवान शहीद भी हो चुके हैं। सेना के जवानों की हौसलाआफजाई करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने हर दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के बीच आने का संकल्प ले चुका हूं। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी की वह बातें जो दीपावली पर सैनिकों से साझा किया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2021 8:42 AM IST
110
PM Modi Diwali with Soldiers हाथों से खिलाई मिठाई, 10 फोटोज  देखिए प्रधानमंत्री का साथ पाकर जोश से भर उठे जवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके लिए सेना में आना कोई नौकरी नहीं है। बल्कि यह साधना है। आप मां भारती की साधना कर रहे हैं। हमें को अपनी जन्मभूमि के लिए ही जीना है। हमारी उदार भावना हमें दूसरों से अलग बनाती हैं। भारत पहले भी अमर था। आज भी अमर है और हजारों साल बाद भी अमर रहेगा।"

210

पीएम मोदी ने कहा, "मैं यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, आपके परिवार के तौर पर आया हूं। आपका जो भाव अपने परिवार में जाकर होता है, वही मुझे अनुभव हो रहा है। मैंने हर दिवाली सीमा पर तैनात आप लोगों के बीच मनाने का संकल्प लिया। आज मैं यहां से नई उमंग और नया विश्वास लेकर जाऊंगा। आज शाम हिंदुस्तान का हर नागरिक दिवाली पर एक दीया आपके पराक्रम, शौर्य, त्याग और तपस्या के नाम लगाएंगे।"

310

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको जो सौभाग्य मां की सेवा का मिला है, आपके चेहरे के उन मजबूत भाव को देख रहा हूं। आपका यही संकल्प पराक्रम करने की पराकाष्ठा, हिमालय हो, गहरी खाई हो, ऊंची चोटियां हों... वहां आप मां भारती का जीता जागता कवच हैं। आपके सामर्थ्य से देश में एक निश्चिंतता होती है। आपके पराक्रम की वजह से हमारे पर्वों में चार-चांद लग जाते हैं। दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा, छठ पूजा की भी आप सभी देशवासियों को शुभकानाएं देता हूं।

410

मोदी ने कहा कि पहले हाल ये था कि जरूरत पड़ने पर जल्दबाजी में हथियार खरीदे जाते थे। आज रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आ रही है। भारत ने यह तय किया है कि अब 200 से ज्यादा हथियार, साजो-सामान देश के भीतर ही खरीदे जाएंगे। ऐसे और भी कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं। इससे डिफेंस सेक्टर मजबूत होगा। यह भारत के सामर्थ्य को दर्शाता है।

510

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपनी तैयारियों को दुनिया में हो रहे तेज परिवर्तन के साथ ढालना होगा। पहले हाथी, घोड़े से लड़ाईयां होती थीं, लेकिन आज की युद्ध कला काफी बदल गई है। तकनीक के विकास से बड़ा परिवर्तन आया है। इसे देखते हुए हमने भी कई नए बदलाव किए हैं।

610

मोदी ने कहा कि नारी शक्ति और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है। नेवी और एयरफोर्स में अग्रिम मोर्च पर तैनाती के बाद आर्मी में भी महिला शक्ति का विस्तार हो रहा है। बेटियों के लिए कई मिलिट्री संस्थानों के दरवाजे खोले गए हैं। देश की बेटियां डिफेंस में अपना योगदान के लिए उत्साहित हैं।

710

दिवाली पर पीएम का जम्मू-कश्मीर का दौरा केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों में अचानक हुई बढ़ोतरी के बीच हो रहा है। हाल के हफ्तों में, मुख्य रूप से नागरिकों और गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर कई आतंकवादी हमले हुए हैं। इसके अलावा, घाटी में विभिन्न मुठभेड़ों में कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों सहित कई आतंकवादी मारे गए 

810

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पहुंचे। नौशेरा सेक्टर में जवानों के साथ पीएम मोदी दीपावली मना रहे। 

910

एलओसी पर पीएम की मौजूदगी से सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि वे आतंकवादियों से लड़ते हैं। यह ध्यान दिया जा सकता है कि इस साल की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम के बाद नियंत्रण रेखा पर बंदूकें चुप हो गई हैं। हालांकि, कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के साथ छद्म युद्ध जारी है क्योंकि COVID-19 प्रतिबंधों के हटने के बाद जीवन सामान्य हो गया है।

1010

प्रधानमंत्री बनने के बाद पीए मोदी चौथी बार सैनिकों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं। सबसे पहले वह 2014 में सियाचिन पहुंचे थे। यहां दीवाली मनाने के बाद वह श्रीनगर भी गए थे। 2017 में उन्होंने कश्मीर के बांदीपोरा में सेना और बीएसएफ के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। साल 2019 में वह राजोरी की इन्फैंट्री डिवीजन गए थे, जहां सेना के जवानों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी थीं। इसी तरह, उन्होंने 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में स्थित लोंगावाला बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

यह भी पढ़ें:

अब सरकारी ऑफिसों में होगा योगा ब्रेक ताकि अधिकारी-कर्मचारी टेंशन फ्री होकर कर सकें काम

पाकिस्तान में चावल आटा दाल के साथ घी पर भी मिलेगी सब्सिडी, इमरान सरकार ने किया 120 अरब के पैकेज का ऐलान

यूपी के गरीबों को होली तक मिलेगा मुफ्त खाद्यान, अब चावल-गेहूं के साथ दाल नमक तेल भी बांटा जाएगा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos