सेंट्रल विस्टा की साइज पर मोदी को इस तरह इंजीनियर की तरह बारीकी से कंस्ट्रक्शन का निरीक्षण करते देखकर twitter पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
एक ने लिखा-लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती; कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कोशिश करते रहें, सफलता मिलती है; उसका उदाहरण प्रस्तुत है।
किसी अन्य ने लिखा-चरैवेति चरैवेति चरैवेति के सिद्धांत को अगर किसी ने सही मायने में सिद्ध किया है, तो वो प्रधानमंत्री narendramodi जी ने।
एक यूजर ने लिखा-जिनके शब्दकोश में थकना शब्द ही नहीं है।
एक यूजर लिखता है-सिर झुका कर आपको सलाम है साहब।
किसी ने पूछा-इतनी ऊर्जा कहां से मिलती है आपको?
कोई बोला-यही तो है नया बदलता हुआ भारत। एक ने लिखा-मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है।