न्यूयार्क. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें समिट को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को कई संदेश दिए तो भारत में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में चाणक्य और रवींद्रनाथ टैगोर का भी जिक्र किया। इस दौरान पीएम मोदी ने UN में बदलाव के भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने आतंकवाद पर हमला करते हुए कहा- ये दुनिया केलिए खतरा है। आइए जानते हैं पीएम ने क्यों किया चाणक्य और रवींद्रनाथ टैगोर का भी जिक्र।