प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष का उद्घाटन किया। इसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है। यहां 120 कारों की पॉर्किंग व्यवस्था है। यह कंवेंशन सेंटर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों आदि के आयोजन के लिए आदर्श स्थल है। यहां की गैलरी में वाराणसी की कला, संस्कृति और संगीत को दिखाते भित्ति चित्र बनाए गए हैं।