बेंगलुरु(Bengaluru). यह शानदार जगह कोई मॉल नहीं है। ये है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2(Terminal 2 of Kempegowda International Airport) का भव्य नजारा। करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस शानदार एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को उद्घाटन करेंगे। T2 के उद्घाटन के साथ, पैसेंजर्स की हैंडलिंग कैपेसिटी के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुना हो जाएंगे। यानी यात्रियों को बेवजह इंतजार नहीं करना पड़ा। लोगों को काफी मदद मिलेगी। इस वर्तमान में 2.5 करोड़ सालाना यात्रियों को हैंडल करने की कैपेसिटी रखता है, लेकिन टर्मिनल-2 के बाद यह कैपेसिटी बढ़कर 5-6 करोड़ यात्री हो जाएगी। देखिए कुछ तस्वीरें और जानिए जानकारी...