नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला साल आज शनिवार को पूरा हो रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता, लेकिन कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी हैं उनमें, इस पत्र के द्वारा आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। इस पत्र में पीएम मोदी ने दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने धारा-370, राममंदिर, नागरिकता संशोधन कानून से लेकर तीन तलाक कानून तक का जिक्र किया। जानिए पीएम मोदी के पत्र की खास बातें...