पीएम ने कभी LOC पर मनाई दिवाली, तो कभी पाकिस्तान पहुंचे ...मोदी ने 6 साल में किए 9 चौंकाने वाले दौरे

चीन से चल रहे सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लद्दाख के दौरे पर पहुंचे। यह पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी ने अपने दौरे से सभी को चौंका दिया हो। वे 6 साल में 9 ऐसे दौरे कर चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2020 8:20 AM IST / Updated: Jul 03 2020, 01:52 PM IST

18
पीएम ने कभी LOC पर मनाई दिवाली, तो कभी पाकिस्तान पहुंचे ...मोदी ने 6 साल में किए 9 चौंकाने वाले दौरे


पीएम मोदी 19 फरवरी को अचानक नई दिल्ली में राजपथ के पास लगे हुनर हाट पहुंच गए थे। यहां उन्होंने लिट्टी चोखा का स्वाद चखा। वे कुल्हड़ वाली चाय भी पीते नजर आए थे। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने दुकानदारों और मेले में आए लोगों के साथ फोटो भी खिंचाई थी। 

28


पीएम मोदी पिछले साल 27 अक्टूबर को एलओसी पर जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे थे। पीएम मोदी ने राजौरी में एलओसी पर तैनात सैनिकों को अपने हाथ से मिठाई भी खिलाई थी। 

38


इससे पहले 2018 में पीएम मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई थी। पीएम मोदी ने यहां 45 मिनट बिताए थे। उन्होंने भगवान केदारनाथ की पूजा की थी और निर्माण के कामों का जायजा लिया था। 

48


2017 में भी पीएम मोदी ने जवानों के साथ ही दिवाली मनाई थी। इस बार पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के गुरेज में पहुंचे थे। पीएम मोदी ने जवानों को अपना परिवार भी बताया था। 

58


30 अक्टूबर 2016 को पीएम मोदी बिना किसी तय दौरे के हिमाचल के किन्नौर पहुंचे थे। यहां उन्होंने भारत चीन बॉर्डर के पास समुडो और छांगो में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 

68


पीएम मोदी ने अमृतसर में खासा के डोगराई वॉर मेमोरियल पहुंचकर दिवाली मनाई थी। पीएम मोदी ने 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।  

78


पीएम मोदी ने सत्ता संभालने के बाद पहली बार सियाचिन में दिवाली मनाई थी। उन्होंने 23 अक्टूबर 2014 को सियाचिन पहुंचकर जवानों के साथ वक्त बिताया था। 

88


पीएम मोदी 2015 में अफगानिस्तान दौरे पर गए थे। वे अफगानिस्तान से लौटते वक्त लाहौर पहुंच गए थे। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई दी थी। उनकी नातिक की शादी में भी शिरकत की थी। इस दौरान पीएम ने शरीफ की मां का भी आशीर्वाद लिया था।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos