ये हैं पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन, रक्षाबंधन पर 24 साल से बांध रहीं राखी; ऐसे हुई थी मुलाकात

नई दिल्ली. 3 अगस्त को रक्षाबंधन है। ऐसे में हर बहन की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन ने भी अपने भाई के लिए राखी भेजी है। लेकिन खास बात ये है कि ये बहन पाकिस्तानी है। पाकिस्तान के कराची में रहने वाली कमर मोहसिन शेख ने कुरियर से पीएम मोदी को राखी भेजी है। वे पिछले 24 साल से पीएम मोदी को राखी बांधती आई हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते वे खुद आकर राखी नहीं बांध सकीं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2020 8:02 AM IST / Updated: Aug 01 2020, 03:08 PM IST

15
ये हैं पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन, रक्षाबंधन पर  24 साल से बांध रहीं राखी; ऐसे हुई थी मुलाकात

कमर मोहसिन शेख ने पीएम मोदी के लिए कविता लिखा एक पत्र भी लिखा। उन्होंने इसमें लिखा, कोरोना के दौरान वे सबसे पहले अपने भाई की सलामती की दुआ मांगती हैं हमें बुरा नहीं मानना चाहिए। अगर संभव होता तो वे (मोदी) मुझे जरूर बुलाते। मैंने कुरियर से राखी भेजी है। मैं उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हूं।

25

24 साल से निभा रहीं रिश्ता
पीएम मोदी आरएसएस से जुड़ने के बाद कमर से मिले थे। उस समय कमर अपने पति के साथ दिल्ली किसी काम से आई थीं। उस दिन संयोग से रक्षाबंधन था। उन्होंने नरेंद्र मोदी से राखी बांधने का आग्रह किया, इस पर वे तैयार हो गए। तभी से कमर पीएम मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। 

35

वीडियो कॉल के जरिए करना चाहती हैं बात
कमर ने कहा, मैं पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना करती हूं। उन्होंने बताया, उनके पति और उनका बेटा भी प्रधानमंत्री मोदी से बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, रक्षा बंधन के मौके पर मैं वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात करना चाहूंगी। 

45

कमर ने कोरोना को लेकर किए जा रहे पीएम मोदी के प्रयासों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, एक बहन केवल भाई के अच्छे जीवन की दुआ कर सकती है और उसके हाथों में राखी बांध सकती है। 

55

पीएम मोदी को हर साल महिलाओं से लेकर स्कूल की लड़कियां तक राखी भेजती है। इस बार भी कुछ छात्राएं उन्हें राखी बांधने पहुंचेंगी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos