PM Modi in Kashi: मां गंगा की गोद में डुबकी, भगवान सूर्य को अर्घ्य, बाबा के अभिषेक को हाथ में जल, देखें Photos

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varansi) पहुंच गए हैं। मोदी ने सबसे पहले काशी के कोतवाली कहे जाने वाले काल भैरव (Kal Bhairav) के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने लोगों के बीच जाकर उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। इसके बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट की तरफ रवाना हो गए। इससे पहले रास्ते में मोदी का जगह-जगह स्वागत किया। रास्ते में गुलाबों के फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की गई और 'मोदी, मोदी' और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए गए। श्रीकाशी विश्वानाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई। तस्वीरों में देखिए बेहद खूबसूरत नजारें...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 8:25 AM IST

117
PM Modi in Kashi: मां गंगा की गोद में डुबकी, भगवान सूर्य को अर्घ्य, बाबा के अभिषेक को हाथ में जल, देखें Photos

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा- मां गंगा की गोद में उनके स्नेह ने कृतार्थ कर दिया। ऐसा लगा जैसे मां गंगा की कलकल करती लहरें विश्वनाथ धाम के लिए आशीर्वाद दे रही हैं। हर हर महादेव। हर हर गंगे।

217

प्रधानमंत्री मोदी ललिता घाट से गंगाजल लेने के लिए निकले। मोदी ने भगवा वस्त्र पहने थे। उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और गंगा की पूजा की। उन्होंने सूर्य को जल अर्पित किया। इसके बाद वे बाबा विश्वनाथ के मंदिर के लिए निकले।

317

प्रधानमंत्री मोदी गंगा जल लेकर आगे बढ़े। यही जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर लेकर गए और भगवान शिव का अभिषेक किया। इससे पहले उन्होंने गंगा में डुबकी लगाईं और सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पूजन किया। 

417

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र को बदल देगा। इस कॉरिडोर से पहले मंदिर में गंगा से घाट सीधे दिखाई नहीं देते थे। 

517

लेकिन अब 20-25 फीट चौड़ा कॉरिडोर गंगा के ललिता घाट को मंदिर परिसर और मंदिर चौक से जोड़ेगा। प्राचीन काल की तरह शिव भक्त हर सुबह पवित्र नदी में डुबकी लगा सकता है।

617

मंदिर में भगवान शिव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकता है, जो अब घाट से सीधे दिखाई देगा। प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ललिता घाट पहुंच गए हैं।
 

717

पीएम मोदी और सीएम योगी क्रूज से बाहर निकले। प्रधानमंत्री ने कॉरिडोर का निरीक्षण किया। वे ललिता घाट की तरफ गए। यहां से उन्होंने बाबा के अभिषेक के लिए जल लिया।

817

प्रधानमंत्री ने यहां के पुराने संरक्षित किए गए मंदिरों को भी देखा। खिड़किया घाट से मोदी ललिता घाट पहुंचे। दोनों के बीच की दूरी 5 किमी है।

917

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन के दौरान मोदी के साथ न्यास के लोग मौजूद रहे। पहली पूजा गर्भगृह में हुई। इसमें मंदिर के महंत और मुख्य पूजन अर्चन करने वाले लोग मौजूद रहे।  

1017

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर ललिता घाट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। वे काशी कॉरिडोर के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए जमा हैं। 

1117

ललिता घाट गंगा के रास्ते बाबा विश्वनाथ के दर्शन कराने का नया रास्ता खोला गया है। यहां का जल लेकर बाबा का जलाभिषेक किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री खुद इसकी शुरुआत कर रहे हैं।  

1217

प्रधानमंत्री मोदी खड़किया घाट पहुंच चुके हैं। इसके बाद वे इसे काशी की जनता को समर्पित करेंगे। इससे पहले उन्होंने घाट का जायजा लिया और सीएम योगी से जानकारी ली। 
 

1317

इसके बाद मोदी यूपी के सीएम योगी के साथ बोट से ललिता घाट गए। वहां से गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। लोकार्पण के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। 
 

1417

काल भैरव मंदिर में पूजा-आरती करने के बाद मोदी का काफिला राजघाट के लिए निकला। यहां से मोदी क्रूज पर सवार होकर बाबा विश्वनाथ धाम के लिए निकले। 

1517

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम की एक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

1617

कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले मोदी ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। आचार्यों ने विधिवत यह अनुष्ठान संपन्न कराया। इसके बाद उन्होंने लोगों पर फूलों की बारिश की।

1717

भारत की प्रतीकात्मक पृष्ठभूमि में पत्थर से बनी भारत माता प्रतिमा, महारानी अहिल्याबाई होल्कर और संत आदि शंकराचार्य की प्रतिमाओं को काशी विश्वनाथ धाम के विशाल परिसर में स्थापित किया गया है। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos