इन 10 बैनरों में दिखा दिल्ली पुलिस का दर्द, परिवार वाले भी तख्तियां लिए दिनभर उम्मीद में खड़े रहे

नई दिल्ली. तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के बाद से विवाद जारी है। पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को पुलिस हेडक्वार्टर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। शाम को स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरके कृष्णिया ने मनाने की कोशिश की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से धरना खत्म कर शांति से घर लौटने की अपील की। वे एक-एक पुलिस को मनाते दिखे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 2:03 PM IST
110
इन 10 बैनरों में दिखा दिल्ली पुलिस का दर्द, परिवार वाले भी तख्तियां लिए दिनभर उम्मीद में खड़े रहे
पुलिस कमिश्नर ने कहा, घायलों का इलाज पुलिस कराएगी। साथ ही घायल जवानों को 25 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की सभी जायज मांगे मान ली गई हैं। उनपर काम शुरू हो गया है। उधर, इस मामले पर गृह मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
210
शांतिपूर्ण तरीके से हुए विरोध प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवारवाले भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों का भी दर्द दिखा। पुलिसकर्मी असुरक्षित होने की बात कर रहे हैं।
310
तीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को वकीलों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी। यह विवाद कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। वकीलों का कहना है कि पुलिस ने वकील को लॉकअप के सामने कार खड़ी करने से रोका था।
410
इसके बाद वकील को कहासुनी के बाद लॉकअप में बंद कर दिया। इसे लेकर जब वकीलों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। यहां तक की पुलिसकर्मी ने फायर भी किया, इसमें एक वकील भी घायल हुआ, इसके बाद विवाद और बढ़ गया।
510
इस घटना पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को ही स्वता संज्ञान लिया था। कोर्ट ने पुलिस के दो अफसरों का तबादला कर दिया साथ ही दो को संस्पेंड कर दिया। इसके अलावा कोर्ट ने घायल वकीलों को मुआवजा देने का भी आदेश दिया। घटना की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
610
सोमवार को साकेत कोर्ट का एक वीडियो सामने आया। इसमें एक वकील पुलिसकर्मी को मारता दिख रहा है। वकील के साथ और भी साथी हैं।
710
तीस हजारी कोर्ट के बाद साकेत कोर्ट में मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी मंगलवार को सड़क पर उतर आए। दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों ने न्याय चाहिए के नारे लगाए। साथ ही कहा कि पुलिस कर्मी ही असुरक्षित हैं।
810
पुलिसकर्मी आरोपी वकील पर मुकदमा हो करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुलिस कमिश्नर से पुलिसकर्मियों के साथ देने की मांग की। पुलिसकर्मियों की मांग है कि तीस हजारी कोर्ट मामले में सस्पेंड पुलिस वालों को बहाल किया जाए।
910
उधर, वकील भी आज हड़ताल पर हैं। हालांकि, बार काउंसिल ने जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है। वकीलों की मांग है कि तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग और वकीलों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जाएं।
1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos