इन 10 बैनरों में दिखा दिल्ली पुलिस का दर्द, परिवार वाले भी तख्तियां लिए दिनभर उम्मीद में खड़े रहे
नई दिल्ली. तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के बाद से विवाद जारी है। पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को पुलिस हेडक्वार्टर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। शाम को स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरके कृष्णिया ने मनाने की कोशिश की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से धरना खत्म कर शांति से घर लौटने की अपील की। वे एक-एक पुलिस को मनाते दिखे।
पुलिस कमिश्नर ने कहा, घायलों का इलाज पुलिस कराएगी। साथ ही घायल जवानों को 25 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की सभी जायज मांगे मान ली गई हैं। उनपर काम शुरू हो गया है। उधर, इस मामले पर गृह मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
शांतिपूर्ण तरीके से हुए विरोध प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवारवाले भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों का भी दर्द दिखा। पुलिसकर्मी असुरक्षित होने की बात कर रहे हैं।
तीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को वकीलों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी। यह विवाद कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। वकीलों का कहना है कि पुलिस ने वकील को लॉकअप के सामने कार खड़ी करने से रोका था।
इसके बाद वकील को कहासुनी के बाद लॉकअप में बंद कर दिया। इसे लेकर जब वकीलों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। यहां तक की पुलिसकर्मी ने फायर भी किया, इसमें एक वकील भी घायल हुआ, इसके बाद विवाद और बढ़ गया।
इस घटना पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को ही स्वता संज्ञान लिया था। कोर्ट ने पुलिस के दो अफसरों का तबादला कर दिया साथ ही दो को संस्पेंड कर दिया। इसके अलावा कोर्ट ने घायल वकीलों को मुआवजा देने का भी आदेश दिया। घटना की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
सोमवार को साकेत कोर्ट का एक वीडियो सामने आया। इसमें एक वकील पुलिसकर्मी को मारता दिख रहा है। वकील के साथ और भी साथी हैं।
तीस हजारी कोर्ट के बाद साकेत कोर्ट में मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी मंगलवार को सड़क पर उतर आए। दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों ने न्याय चाहिए के नारे लगाए। साथ ही कहा कि पुलिस कर्मी ही असुरक्षित हैं।
पुलिसकर्मी आरोपी वकील पर मुकदमा हो करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुलिस कमिश्नर से पुलिसकर्मियों के साथ देने की मांग की। पुलिसकर्मियों की मांग है कि तीस हजारी कोर्ट मामले में सस्पेंड पुलिस वालों को बहाल किया जाए।
उधर, वकील भी आज हड़ताल पर हैं। हालांकि, बार काउंसिल ने जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है। वकीलों की मांग है कि तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग और वकीलों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जाएं।