खुद खतरे में थे फिर भी बचाई 3 की जान, बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां, ऐसा है परिजनों का हाल

नई दिल्ली. पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित बैट्री फैक्ट्री में गुरुवार को आग पर काबू पाते वक्त दिल्ली पुलिस के एएसआई अमित बालियान (27) की मौत हो गई। वे फायर ब्रिगेड में तैनात थे। पिता बाबूराम को बेटे की मौत का दुख तो जरूर है, लेकिन देश के लिए जान कुर्बान करने वाले बेटे पर फक्र भी है। हालांकि शाम को जब अमित की मां और पत्नी को उनकी मौत की सूचना दी गई तो घर में कोहराम मच गया। मां विमलेश देवी रोते-रोते बेहोश हो गई। अमित की पिछले साल फरवरी में ही शादी हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 8:26 AM IST
110
खुद खतरे में थे फिर भी बचाई 3 की जान, बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां, ऐसा है परिजनों का हाल
अमित के मौत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। वहीं, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। जबकि मां बार-बार बेहोश हो जा रही है। इसके साथ ही पिता कृष्णपाल को यकीन ही नहीं हो रहा कि उनका बेटा शहीद हो गया है।
210
बालियान ने बीते एक साल में दिल्ली फायर सर्विस में सर्च और रेस्क्यू से जुड़े गुर तो सीखे ही थे, वह मानवता से भी भरे हुए थे। बेहद उत्साही स्वभाव के अमित किस तरह से अपने कर्तव्य पर डटे रहे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब इमारत का बड़ा हिस्सा गिर रहा था, तब भी वह पीछे नहीं हटे और बिल्डिंग के केयरटेकर और दो वर्कर्स को बचाने में जुटे रहे। शायद यही नियति थी कि उन्होंने तीन लोगों की जान बचाई, लेकिन खुद नहीं बच सके।
310
आग पर काबू पाने के दौरान फैक्ट्री के बिल्डिंग में हुए बलास्ट में घायल एएसआई अमित बालियान की मौत के बाद परिजनों से मिलने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे। जहां, उन्होंने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
410
सिपाही के पिता कृष्णपाल ने बताया कि 10 माह पूर्व फरवरी में ही अमित व शिवानी की शादी हुई थी। इससे पूर्व अमित ने दिसंबर 2018 दमकल विभाग में अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी। जून, 2019 में ट्रेनिंग पूरी कर वह दमकल विभाग एफओ लग गया था। फिलहाल इसकी तैनाती कीर्ति नगर में थी। मंगलवार को अमित घर से ड्यूटी करने निकले थे। गुरुवार को उन्हें घर लौटना था।
510
शुक्रवार को अमित का शव अग्निशमन ट्रेनिंग अकादमी, रोहिणी ले जाया गया। यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अमित को अंतिम विदाई दी गई।
610
अरविंद केजरीवाल ने कहा, बेहद दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया। हमारे फायरमैन बेहद जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
710
दिल्ली सरकार ने अमित के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। दमकल अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री ने फायर एनओसी नहीं ले रखी थी, मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं।
810
ओकाया बैट्री की फैक्ट्री में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई थी। करीब 9.15 बजे इमारत में एक तेज विस्फोट हुआ और उसके साथ ही उसका एक हिस्सा गिरा था। उस समय फायरकर्मी अंदर निरिक्षण कर रहे थे। मलबे से चिल्लाने की आवाजें आने पर तुरंत एनडीआरएफ और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी सावधानी से मलबे को एक तरफ कर उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला।
910
हादसे में 14 दमकलकर्मी घायल हो गए थे। एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर करीब 2.30 बजे अमित को बाहर निकाला गया और उन्हें पास के बालाजी एक्शन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई।
1010
दिल्ली में बीते एक महीने के अंदर आग लगने की तीसरी बड़ी घटना है। सबसे पहले दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग लगी थी, जिसमें 43 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके बाद किराड़ी के फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos