मामले में राजनीति गहराई
शिवसेना सांसद संजय राउत ने सचिन वझे को ईमानदार और सक्षम अधिकारी बताया। राउत ने कहा कि वे एनआईए का सम्मान करते हैं, लेकिन केंद्रीय एजेंसियां बार-बार मुंबई में प्रवेश करती हैं और मुंबई पुलिस का मनोबल गिराती हैं। यह राज्य में अस्थिरता पैदा करती है। मुंबई पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाती है।
वहीं, भाजपा नेता रामकदम ने एक ट्वीट करके लिखा कि 'देखो महाराष्ट्र सरकार की नौटंकी जो पुरे षड्यंत्रका प्रमुख आरोपी है वहीं सचिन वाजे पुरे केस का जांच अधिकारी था। यह सबकुछ जानबूझकर था क्योंकि महाराष्ट्र सरकार कुछ बड़े नामों को बचाना चाहती थी ? वहीं कारण था पूरी सरकार एक साधारण अफसर को बचाने के पीछे पडी थी, @AnilDeshmukhNCP जी'