मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पिया के मालिक मनसुख हिरने की संदिग्ध मौत को लेकर शक के दायरे में आए क्राइम ब्रांच के पूर्व अधिकारी सचिन वझे को लेकर सियासत गर्मा गई है। महाराष्ट्र ATS ने बुधवार को वझे से करीब 10 घंटे पूछताछ की। इसके बाद शनिवार रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सचिन वझे के शिवसेना से अच्छे रिश्तों के चलते सियासत गर्मा गई है। इस मामले की एनआईए की टीम भी जांच कर रही है। भाजपा ने वाजे के नार्को टेस्ट की मांग उठाई है। वहीं, महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार उनके बचाव में उतर आई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने वझे को एक ईमानदार और सक्षम अधिकारी बताया। वहीं, उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी कि जल में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं की जाती। इधर, अब कोर्ट ने वझे को 25 मार्च तक के लिए NIA की कस्टडी में सौंप दिया है। NIA ने कोर्ट में दलील दी थी कि यह बड़ी साजिश है। इसमें कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। NIA अब वझे का हर उस व्यक्ति से आमना-सामना कराएगी, जिसका इस मामले में नाम सामने आ रहा है। जानिए पूरा मामला...