द ग्रेट इंडियन महाराष्ट्र पॉलिटिकल शो: पूछता है NCP, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, शिंदे ने दिया ये जवाब

मुंबई. महाराष्ट्र में गहराए राजनीतिक संकट(Maharashtra political crisis) के दौरान जहां नेताओं के विवादास्पद बयान(controversial statements) सामने आ रहे हैं, वहीं मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसी फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जो अपने आप में एक कहानी हैं। ऐसा ही एक पोस्टर असम के गुवाहाटी में लगाया गया है। इसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) की यूथ विंग ने लगाया है। यह पोस्टर बाहुबली फिल्म की तर्ज पर है। इसमें टूटी-फूटी हिंदी में लिखा गया है-सारा देश देख रहा है, गुवाहाटी में छुपे गद्दारों को, माफ नहीं करेगी जनता, ऐसे फर्जी मक्कारों को। यानी पोस्टर में बागी शिवसेना लीडर एकनाथ शिंदे को कटप्पा और उद्धव ठाकरे को बाहुबली के तौर पर दिखाया गया है। बता दें कि महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार में शामिल शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने 21 जून को बगावत कर दी थी। पहले वे मुंबई से सूरत के लिए निकले और फिर पार्टी के विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंचे। इस समय बागी नेता गुवाहाटी के रेडिशन ब्लू होटल(Radisson Blu hotel) में ठहरे हैं। एकनाथ भाजपा के टच में है। उधर,एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी होटल के बाहर निकलकर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वे शिवसैनिक हैं, गद्दार नहीं। एकनाथ ने कहा कि वे जल्द मुंबई जाएंगे। इधर, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी( Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) ने राज्य के  चीफ सेक्रेट्री से 22-24 जून तक राज्य सरकार द्वारा जारी सभी सरकारी प्रस्तावों (गवर्नमेंट रेज्युलेशन) और सर्कुलर्स की पूरी डिटेल्स मांगी है। दरअसल, सरकारी और उसकी सहयोगी NCP व कांग्रेस ने 22-24 जून के बीच विभिन्न डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए करोड़ों रुपए के ऑर्डर रिलीज किए हैं। लीडर आफ अपोजिशन प्रवीण दरेकर ने राज्यपाल को लेटर लिखकर MVA सरकार द्वारा पास 160 सरकारी कामों पर सवाल उठाए थे। आगे देखिए कुछ ऐसे ही फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2022 8:58 AM IST / Updated: Jun 28 2022, 02:36 PM IST
15
द ग्रेट इंडियन महाराष्ट्र पॉलिटिकल शो: पूछता है NCP, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, शिंदे ने दिया ये जवाब

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा:यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे NCP की यूथ विंग ने गुवाहाटी में लगाया है, जहां बागी विधायक ठहरे हैं।
 

25

किस्सा कुर्सी का: यह तस्वीर 23 जून को सामने आई थी। मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में पार्टी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के मंत्री और पार्टी नेता जयंत पाटिल के साथ NCP प्रमुख शरद पवार अपने लिए कुछ यूं कुर्सी संभालते दिखे थे।

35

राजनीतिक चालें: यह फोटो 23 जून को सामने आया था। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के रेडिशन ब्लू होटल में अपने साथी विधायकों के साथ शतरंज खेलते दिखे थे।
 

45

एक-दूसरे को मुंह काला: यह तस्वीर 24 जून को सामने आई थी। नासिक में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के पोस्टर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंककर अपना विरोध जताया था।

Maharashtra political crisis: क्या शिवसेना को ठिकाने लगाने शरद पवार ने संजय राउत को मोहरा बनाया है?
 

55

राजनीतिक आग: यह तस्वीर 27 जून को सामने आई थी। ठाणे में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने राज्य में राजनीतिक संकट के बीच ठाणे नगर निगम के बाहर संजय राउत का पुतला फूंका था।

यह भी पढ़ें-संजय राउत के वकील ने ED से मांगा समय, जानिए एक 'चॉल' के जरिये कैसे हुआ करोड़ों को घोटाला

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos