मुंबई. ये डरावनी तस्वीरें कुर्ला (Kurla) इलाके के नाइक नगर (Naik Nagar) में एक 4 मंजिला पुरानी इमारत (Building collapsed) के गिरने के बाद की हैं। हादसा सोमवार देर रात हुआ। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नायक नगर सोसाइटी में स्थित आवासीय भवन का एक फ्लोर आधी रात ढह गया। घायलों को घाटकोपर और सायन के सिविक हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। इस बीच घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में लाए गए 12 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स(NDRF) की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबी एक महिला को बचाया। मलबे से महिला को जिंदा बाहर निकाले जाने पर बचावकर्मी खुशी से झूम उठे। अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मी और बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे, तब करीब 20-22 लोग मलबे में दबे हुए थे। दो रेस्क्यू वैन और दमकल के अन्य उपकरणों के अलावा करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।