2014: कभी मोदी के लिए बनाई थी रणनीति
2014 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम किया था। मार्केटिंग से लेकर विज्ञापन तक सब प्रशांत किशोर के दिमाग की उपज थी। इतना ही नहीं, चाय पर चर्चा, रन फॉर यूनिटी और मंथन जैसे कार्यक्रमों की दम पर प्रशांत किशोर सफल रणनीति बनाने में कामयाब साबित हुए। 2014 में भाजपा की जीत में प्रशांत किशोर की अहम भूमिका मानी जाती है। हालांकि, इस चुनाव के बाद प्रशांत ने भाजपा और मोदी से दूरी बना ली और इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी नाम से अपना नया संगठन बनाया।