पीएम मोदी ने कहा कि आज सरकार innovators के पांवों में जंजीर डालकर नहीं, उनमें जोश भरकर, उन्हें आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया अकेले सुरक्षित भविष्य के बारे में नहीं सोचता। यह जोखिम लेता है, यह नवाचार करता है, यह इनक्यूबेट करता है। मुझे याद है कि 2014 के आसपास हमारे देश में केवल 200-400 स्टार्टअप थे। आज देश में 68,000 से अधिक स्टार्टअप हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सभी वैश्विक मानकों का कहना है कि इनमें से कई दर्जन स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन गए हैं। यह केवल यूनिकॉर्न तक ही सीमित नहीं है, आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरे देश में कई यूनिकॉर्न भी डिकान बन रहे हैं। इसका मतलब है कि वे 10 बिलियन अमरीकी डालर के स्तर को पार कर रहे हैं।