जब अपने 'घर' गुजरात पहुंचे मोदी, तो आदिवास कलाकारों ने यूं किया वेलकम, PM भी मुस्कराते हुए साथ-साथ चले

नवसारी, गुजरात. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 10 जून को गुजरात के दौरे पर रहे। वे नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' के दौरान कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान मोदी का आदिवासी कलाकारों ने अपनी परंपराओं के हिसाब से जबर्दस्त स्वागत किया। इस दौरान मोदी कलाकारों के साथ-साथ चलते रहे। इस साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात मोदी का गृह राज्य है। अकसर मोदी गुजरात आते रहते हैं। मोदी जब भी गुजरात आते हैं, कई बड़ी सौगातें देकर जाते हैं। अपने स्वागत से भावविभोर होकर मोदी ने मंच से कहा-गुजरात गौरव अभियान में मुझे एक बात का विशेष गौरव हो रहा है। वो गौरव इस बात का हो रहा है कि मैंने इतने साल मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ था। देखिए कुछ तस्वीरें...
 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 10, 2022 9:15 AM IST / Updated: Jun 10 2022, 02:46 PM IST
15
जब अपने 'घर' गुजरात पहुंचे मोदी, तो आदिवास कलाकारों ने यूं किया वेलकम, PM भी मुस्कराते हुए साथ-साथ चले

नवसारी में आयोजित 'गुजरात गौरव अभियान' के तहत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां मोदी ने जिक्र किया-आज मुझे गौरव इस बात का हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सी.आर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है। 

25

'गुजरात गौरव अभियान' के तहत  मोदी ने 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन औए शिलान्यास किया।

35

नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' में पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में आदिवासी कलाकारों ने अपनी लोकसंस्कृति और कला का प्रदर्शन किया।

45

'गुजरात गौरव अभियान' में स्वागत के दौरान पीएम मोदी कलाकारों के साथ चलते रहे। उन्होंने कलाकारों से बातचीत भी की।

यह भी पढ़ें-नवसारी में बोले PM मोदी-गुजरात का गौरव बीते 2 दशकों में हुआ तेज विकास है, सबका विकास है, देखें कुछ वीडियोज
 

55

नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' के तहत कार्यक्रम को संबोधित करने के दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

यह भी पढ़ें-जहां से जहां से गुजरे मोदी वहां वहां नृत्य करते दिखे लोग... चिखली में PM मोदी के अनोखे स्वागत का Video

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos