:
पूर्वी लद्दाख में चीन से सीमा विवाद को देखते हुए भारत ने फ्रांस से हैमर मिसाइलों को खरीदने का फैसला किया है। यह मिसाइल बंकर या सख्त सतह को भी तबाह कर सकती है। यह किसी भी स्थिति में मार करने में बेहत उपयोगी है। हैमर मिसाइल 20 किलोमीटर से 70 किलोमीटर की दूरी तक अचूक निशाना लगाने में माहिर है। इसकी खासियत है कि इसे दुश्मन का एयर डिफेंस सिस्टम भी पकड़ नहीं पाता है। यह अत्याधुनिक हथियार है। इसे सैटेलाइट, इंफ्रा रेड सीकर या लेजर के जरिए भी गाइड किया जा सकता है। राफेल एक बार में 6 हैमर मिसाइल से लैश हो सकता है। मिसाइल 6 टारगेट को निशाना लगा सकता है।