भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को नवाइकुलम जंक्शन से सुबह 7.30 बजे के बाद शुरू हुई। मंगलवार को यात्रा यहां कल्लम्बलम जंक्शन पर समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने सवाल किया था कि एक पार्टी जो खुद को हिंदुओं का प्रतिनिधि कहती है, वह कथित तौर पर देश में 'अशांति' फैला रही है, जबकि हिंदू धर्म में पढ़ाया जाने वाला पहला शब्द 'ओम शांति' है। उन्होंने कहा था कि, "वे जहां भी जा रहे हैं वे सद्भाव को नष्ट कर रहे हैं, वे लोगों पर हमला कर रहे हैं, वे लोगों को बांट रहे हैं, उन्हें गालियां दे रहे हैं।"