लिचिंग पर हुई किरकिरी :
दिसंबर, 2021 में पंजाब और अन्य जगहों पर हुई लिंचिंग की घटनाओं पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने को नहीं मिलता था। इस पर बीजेपी के अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मिलिए राजीव गांधी से। मॉब लिंचिंग के जन्मदाता। जो सिखों के जनसंहार को सही ठहरा रहे हैं। कांग्रेस के लोग सड़कों पर उतरें, खून का बदला खून से लेंगे के नारे लगाए गए। सिखों के गले में जलते टायर डाल दिए गए।