ट्रेनों में दोगुना किराया देने वालों के लिए खुशखबरी, जानें कब से चलने लगेंगी सभी ट्रेनें

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के चलते अभी भी रेलवे सुविधा सुचारु तौर पर शुरू नहीं हो सकी है। अभी प्रमुख रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। लेकिन रेलवे इनमें दोगुना किराया वसूल रहा है। हालांकि, रेलवे को उम्मीद है कि मार्च तक सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो जाएंगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 8:26 AM IST / Updated: Jan 25 2021, 02:00 PM IST

14
ट्रेनों में दोगुना किराया देने वालों के लिए खुशखबरी, जानें कब से चलने लगेंगी सभी ट्रेनें

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना काल से पहले देश में करीब 12 हजार ट्रेनें चल रही थीं। रेल मंत्रालय के मुताबिक, अभी 1700 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में से 1100 से अधिक चल रही हैं। 5-6 हजार सब अर्बन ट्रेनों में 90% चल रही हैं। जबकि करीब 3.5 हजार इंटर स्टेट ट्रेनों में सिर्फ 300 चल रही हैं। 

24

स्वास्थ्य-गृह मंत्रालय की रिपोर्ट का इंतजार
स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय कोरोना की स्थिति का रिव्यू कर रेल मंत्रालय को रिपोर्ट देंगे। इसके बाद राज्यों से सहमति और मांग के आधार पर ट्रेनें चलाने के बारे में फैसला लिया जाएगा। देश में अब कोरोना की स्थिति काबू में है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले महीने तक ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। 

34

स्पेशल ट्रेनों में वसूला जा रहा दोगुना किराया 
कुछ रूटों को छोड़कर ज्यादातर में दोगुना तक किराया वसूला जा रहा है। वहीं, कुछ लंबे रूटों पर 200 से 800 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज है। महाराष्ट्र में पहले अलग अलग जोन से जुड़ीं करीब 2226 ट्रेनें चल रही थीं, अभी 1745। 

44

भुसावल से मुंबई रूट पर दोगुने से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है। यहां फेस्टिवल ट्रेनों का किराया 800 रुपए तक है। जबकि पैसेंजर का किराया 85 और एक्सप्रेस का किराया 300 रुपए है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos