देश भर में जारी भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले कई दिनों से बिहार में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बाढ़ और बारिश के चलते राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सितंबर के महीने में मॉनसून की जोरदार बारिश ने 102 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक देशभर में सितंबर में औसत बारिश 247.1 मिलीमीटर हुई जो सामान्य से 48 फीसदी अधिक और 1901 के बाद रिकॉर्ड बारिश है। भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।