तंजावुर के पास कालीमेडु गांव में तालाब के उत्तरी किनारे पर एक स्थित है। इसका निर्माण करीब 90 साल पहले यहां रहने वाले बुजुर्गों ने कराया था, जो आत्महत्या को पाप मानते थे। यह रथ यात्रा तमिल शैव संत थिरुनावुक्कारासर(Tamil Saivaite saint Thirunavukkarasar) की याद में निकाली जाती है, जिनके नाम पर यह मठ बना है। जिस दिन गुरुजी ने मोक्ष प्राप्त किया था, उस दिन यह आयोजन होता है।