नई दिल्ली. देश और दुनिया में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। जिसे रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। भारत के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने संक्रमण के इलाज के लिए रेमडेसिवीर को मंजूरी दे दी है। हालांकि, फिलहाल इसके इस्तेमाल को सीमित किया है। इसे कोरोना के सस्पेक्टेड या कन्फर्म मरीजों को पांच दिन तक दिया जा सकता है, लेकिन सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही इसका प्रयोग किया जाएगा।