मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली चैट रिया और गौरव आर्या के बीच की है। गौरव वही शख्स है जिसे ड्रग डीलर बताया जा रहा है। चैट में रिया ने लिखा है अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। यह मैसेज गौरव ने रिया को 8 मार्च 2017 को भेजा था।