Published : Aug 24, 2020, 01:51 PM ISTUpdated : Sep 07, 2020, 11:14 AM IST
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस को बताया है कि पोस्टमार्टम से लगभग 10-12 घंटे पहले सुशांत की मृत्यु हो गई ती। सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमार्टम 14 जून की रात 11.30 बजे हुआ था।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का चौथा दिन है। आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि आज सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कस सकती है। आज एक्ट्रेस से पूछताछ हो सकती है। वहीं, रिया के वकील ने दावा किया है कि एक्ट्रेस और उनके परिवार को सीबीआई ने अभी तक कोई समन नहीं भेजा है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीआई द्वारा रिया और उनके पिता इंद्रजीत को समन भेजने की बात कही जा रही थी।
25
रिपोर्ट में कहा गया है कि 27 जुलाई को मुंबई पुलिस ने उनकी मृत्यु के समय एक्टर के रूम में कथित तौर पर पाए जाने वाले कुर्ते की वजन उठाने की क्षमता के बारे में फोरेंसिक रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुर्ता 200 किलो. तक वजन उठा सकता है। उसी कपड़े के फाइबर का मिलान एक्टर की गर्दन पर पाए जाने वाले फाइबर से किया गया है।
35
बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय का उल्लेख नहीं किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अपनी राय देने के लिए हॉस्पिटल के डॉक्टरों की 4 सदस्यीय टीम बनाई गई है।
45
4 डॉक्टरों की टीम सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्ट रिपोर्ट का विश्लेषण करेगी, इसके बाद अपनी रिपोर्ट देगी। एक अखबार के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर सुशांत की मृत्यु के संबंध में डॉक्टरों की सवाल भेजे हैं, जिन्होंने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम किया था।
55
डॉक्टरों ने 5 अगस्त को मुंबई पुलिस को जवाब दिया है। डॉक्टरों की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.