क्या भूतिया था सुशांत सिंह राजपूत का घर, एक्टर के हाउसकीपर नीरज ने किए ये बड़े खुलासे

Published : Aug 23, 2020, 08:50 PM ISTUpdated : Aug 24, 2020, 07:42 AM IST

 मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने सुशांत के हाउसकीपर रहे नीरज सिंह से पूछताछ की थी। इस दौरान नीरज ने कई खुलासे किए थे। उसने पुलिस को बताया था कि सुशांत का पुराना मकान डरावना था। उसमें रात को अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती थीं। इतना ही नहीं नीरज ने दावा किया था कि वे पार्टियों में सिगरेट के साथ मारिजुआना भी पीते थे।   

PREV
16
क्या भूतिया था सुशांत सिंह राजपूत का घर, एक्टर के हाउसकीपर नीरज ने किए ये बड़े खुलासे

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज ने अपने तीन पेज के बयान में कई खुलासे किए थे। उसने बताया था कि वह अप्रैल 2019 में हाउसकीपिंग स्टाफ में काम करने पहुंचा था। उसे सुशांत के परिचित व्यक्ति के कहने पर काम मिला था। हालांकि, वह बाद में बीमार पड़ गया। इसके बाद उसने कुछ दिन के काम छोड़ दिया। लेकिन सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने मई 2019 में दोबारा उसे काम पर वापस बुला लिया। 

26

सफाई करना, खाना परोसना और कुत्तों को घुमाना था काम
नीरज के मुताबिक, वह सुशांत सिंह के घर पर तबसे काम कर रहा है, जब वे पाली बाजार में कैप्री हाइट्स बिल्डिंग में रहते थे। उसने बताया, उसका काम सफाई करना, कुत्तों को घुमाना, सुशांत को खाना परोसने का था। उसने बताया कि उससे पहले वहां रजत मेवाती, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, आनंदी, आयुष, अशोक खासु काम कर रहे थे। दिसंबर 2019 में सुशांत बांद्रा के जॉगर्स पार्क स्थित माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए।  

36

किसी ने कहा, लाइट्स बंद कर दो
नीरज के मुताबिक, सुशांत के पुराने मकान में कुछ दिक्कत थी। उसने बताया, एक दिन हम कैप्री हाइट्स पाली बाजार वाले फ्लैट में वह सो रहा था। सभी को संपर्क करने के लिए वॉकी टॉकी सेट्स मिले थे। तभी उसे वॉकी पर आवाज सुनाई दी, नीरज लाइट्स बंद कर दो। उसने बताया कि इसके बाद वह सुशांत के बेडरूम में गया तो वहां देखा कि वे सो रहे थे और वहां की लाइट्स बंद थीं। इसके बाद दोबारा उसने ऐसी ही आवाज सुनी। 

46

लिफ्ट चलने की आती थी आवाज
नीरज ने बताया, वह उस रात सो नहीं सका। उसने बताया कि वहां सभी को लिफ्ट ऊपर नीचे जाने की आवाज सुन सकते थे। कभी कभी हमें ड्रम बीट्स की आवाजें भी सुनाई देती थीं।  

56

कभी रूम बंद नहीं करते थे सुशांत
नीरज ने पुलिस को बताया कि जब कैप्री हाइट्स में सुशांत सिंह रहते थे, तो मुंबई से बाहर जाते वक्त रूम की चाबी किचन में रख देते थे। लेकिन जब से माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट में आकर रहने लगे थे, वे अपना दरवाजा सिर्फ तभी बंद करते थे, जब वे कपड़े बदलते थे या फिर रिया चक्रवर्ती अंदर होती थीं। बाकी वक्त कमरा खुला रहता था। इसलिए उनके कमरे की चाबी के बारे में किसी को नहीं पता। 

66

कभी-कभी मारिजुआना लेते थे सुशांत
उसके मुताबिक, सुशांत सिंह रिया, आनंदी और आयुष के साथ हफ्त में एक दो बार पार्टी करते थे। इस दौरान वे शराब के अलावा मारिजुआना सिगरेट भी पीते थे। सुशांत की मौत के तीन पहले उसने मारिजुआना सिगरेट बनाई थी। उसे एक डिब्बे में रख दिया था। लेकिन सुशांत की आत्महत्या के बाद जब उसने देखा तो डिब्बा खाली था।  
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories