सफाई करना, खाना परोसना और कुत्तों को घुमाना था काम
नीरज के मुताबिक, वह सुशांत सिंह के घर पर तबसे काम कर रहा है, जब वे पाली बाजार में कैप्री हाइट्स बिल्डिंग में रहते थे। उसने बताया, उसका काम सफाई करना, कुत्तों को घुमाना, सुशांत को खाना परोसने का था। उसने बताया कि उससे पहले वहां रजत मेवाती, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, आनंदी, आयुष, अशोक खासु काम कर रहे थे। दिसंबर 2019 में सुशांत बांद्रा के जॉगर्स पार्क स्थित माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए।