अगर सामान्य हादसों की बात करें, तो एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) के आंकड़े बताते हैं कि सबसे अधिक दुर्घटनाएं स्पीड के कारण होती हैं। 2019 में 59.6 हादसे स्पीड के कारण हुए। इनमें 86,241 लोगों की मौत हुई।
(यह हादसा पिछले दिनों मप्र के जबलपुर में हुआ था। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी)